Amroha News : अमरोहा में कांवड़ यात्रा के चलते 27 से 29 तक बंद रहेंगे स्कूल
शुक्रवार से सोमवार तक के लिए नेशनल हाईवे पर भी वाहनों के संचालन को लेकर पाबंदियां शुरू हो गईं हैं।
Jul 27, 2024, 10:43 IST
अमरोहा। शुक्रवार से सोमवार तक के लिए नेशनल हाईवे पर भी वाहनों के संचालन को लेकर पाबंदियां शुरू हो गईं हैं। हाईवे अन्य मार्गों पर रूट डायवर्जन व कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीएम राजेश कुमार त्यागी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में 27 से 29 जुलाई तक अवकाश की घोषणा की है।
बता दें कि शनिवार से सोमवार तक कांवड़ियों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है। बीएसए डॉ. मोनिका ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कांवड़ यात्रा के चलते सभी स्कूलों में शनिवार व सोमवार का अवकाश रहेगा।