Amroha News : राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

​​​​​​​

Amroha News । अमरोहा शहर के राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में  सेवारत प्रवक्ताओं के पांच दिवसीय उपचारात्मक समेकित प्रशिक्षण कार्यशाला
 

Amroha News । अमरोहा शहर के राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में  सेवारत प्रवक्ताओं के पांच दिवसीय उपचारात्मक समेकित प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ  वी.पी. सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा और  ललित कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा ने ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रशिक्षण कार्यशाला में सर्वप्रथम ईश वंदना एवम् स्वरू परिचय कराया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा वी.पी. सिंह ने प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवम् जीव विज्ञान विषय में कक्षा 9 से 12 तक प्रत्येक कक्षा के 25ः कमजोर छात्र छात्राओं को समय सारणी में स्थान देकर रिमेडियल टीचिंग के माध्यम सेकक्षा शिक्षण की मुख्य धारा में सम्मिलित करना है।

amroha news

उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला को ललित कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा, मदनपाल सिंह जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक,  जितेंद्र कुमार प्रवक्ता डाइट ने संबोधित किया। कार्यशाला का सफल संचालन डॉ. साबिया खानम ने किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर राघवा खानम, कंचन आस्था कुमार, साधना, श्वेता, बीना देवी, संदीप कुमार, विकास कुमार एवं जनपद के राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता उपस्थित रहे।