Amroha News : शिक्षित एवं सशक्त समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका अतुलनीय है : शशि जैन 
 

Amroha News : अमरोहा। जनपद अमरोहा में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
 

Amroha News : अमरोहा। जनपद अमरोहा में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह का विधिवत शुभारम्भ भाजपा कार्यकर्ता व प्रदेशाध्यक्ष वित्तविहीन स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन बसंत सारस्वत, राज्य माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला, जिलाधिकारी  राजेश कुमार त्यागी ने ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती एवं डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं चित्र पर माल्यार्पण कर किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज  की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत तथा शर्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शिक्षक गान प्रस्तुत किया। समारोह में अतिथियों का पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्रम एवं बैज अलंकरण भेंट कर स्वागत किया। 


समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि शिक्षक विधार्थियों के लिए पूजनीय एवं आदर्श होते हैं। इसलिए शिक्षक का आचारण व्यवहार एवं कार्य अनुकरणीय होना चाहिए। नगर पालिका अमरोहा अध्यक्ष शशि जैन ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षित एवं सशक्त समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका अतुलनीय है।  

ओमप्रकाश गोला अध्यक्ष ने कहा कि जो शिक्षक विद्यार्थियों के प्रति पूर्ण निष्ठा से समर्पित रहते हैं उन्हें बच्चे जीवन भर याद रखते हैं। बसंत सारस्वत ने कहा कि शिक्षक को विद्यार्थियों की पारिवारिक स्थिति, सामाजिक वातारण और मैत्रीपूर्ण माहौल के सम्बन्ध में चिन्तन विचार कर बच्चों के प्रति सहयोगात्मक व्यवहार करते हुए शिक्षण कार्य करना चाहिए। जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी, ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की सादगी, अध्ययन-अध्यापन एवं उनके जीवन मूल्यों से शिक्षकों को सीख लेकर उनका अनुसरण करना चाहिए।

जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों और उत्तर दायित्व को भली भांति जांच परख एवं समझकर, दी गयी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण क्षमता से करेंगे तब ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास एवम् सशक्त समाज का निर्माण संभव है। समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिका रेखा सक्सैना राजकीय बालिका इण्टर कालेज हसनपुर, जुबैदा खातून, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा,  गजेन्द्र सिंह, राजकीय इण्टर कालेज अमरोहा, सुनील कुमार त्यागी, इण्टरमीडिएट कालेज जमनाखास, तबारक अली, आईएम इंटर कॉलेजw अमरोहा, दयाराम, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज अमरोहा,  इन्दर सिंह, सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर, इन्दुवाला, शर्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज अमरोहा को अंग वस्त्रम, स्मृति चिन्हं एवं साँफां पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन ललित कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय इ0का0 अमरोहा एवं संचालन मदनपाल सिंह, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक अमरोहा के द्वारा किया गया। 


    शिक्षक सम्मान समारोह मे सुरेन्द्र कुमार चिकारा, डॉक्टर जीपी सिंह, सतीश कुमार, दिनेश कुमार चिकारा, डॉक्टर जमशेद कमाल,  आदिल अब्बासी, नरेश कुमार सिद्धू, सीपी सिंह, डॉक्टर सत्यपाल सिंह, राकेश वर्मा, हिमाशुं त्यागी डॉक्टर धर्म सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह,  स्नेहलता, किरनलता, पूनम रानी वर्मा, , डॉक्टर मृणिक व्रतेश, ओमप्रकाश, राजेन्द्र सिंह, संजीव कुमार,  विकास कुमार, श्री भूकन सिंह, डीपी सिंह, प्रीति चैधरी, वी0के0 शुक्ल,  कुमकुम, वीआर सिंह सतीश कुमार, अशोक कुमार, ब्रजपाल सिंह, संजीव कुमार यादव लक्की चौधरी आदि उपस्थित रहे।