Amroha News : बीयर बार को बंद करने को लेकर फिर हंगामा

Amroha : अमरोहा देहात में युवक की मौत के तीन दिन बाद बीयर बार खुलने से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया।
 

Amroha : अमरोहा देहात में युवक की मौत के तीन दिन बाद बीयर बार खुलने से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। बड़ी संख्या में लोगों ने मंगलवार की रात हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ते हाल संभाले। माहौल बिगड़ता देख संचालक बीयर बार को बंद कर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने बीयर बार को हटाने की मांग की है।

Amroha अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के इमली वाली मंढैया गांव निवासी किसान मंगलसेन के बेटे सोनू एक निजी स्कूल की वैन चलाते थे। बीते शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे सोनू बीयर बार के बाहर खड़े थे। तभी सड़क के पास दो युवक बाइक से पहुंचे। सोनू बीयर की बोतल पहुंचाने बाइक सवारों के पास गया। इस दौरान एक कार उनके पास से गुजरी। तभी सोनू संदिग्ध हालात में जमीन पर गिर गया। कार सवार मौके से चले गए।

जबकि, बाइक सवार युवक सोनू को संभालने लगे। ये पूरी घटना बार के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों ने सोनू को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार दोपहर सोनू की मौत हो गई। परिजन सोनू के शव को लेकर बीयर बार के बाहर पहुंचे और हंगामा किया था। परिजनों ने सोनू की हत्या की आशंका जताई, जबकि ग्रामीणों ने बीयर बार को आबादी से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कराने की मांग करने लगे थे।

इस मामले में मृतक सोनू के पिता मंगलसेन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी। उन्होंने नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के रजाकपुर के रहने वाले रियासत अली से रुपये का लेनदेन की बात बताई है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था। CO सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि बीयर बार को हटाने के लिए उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। स्थानीय लोगों की मांग है तो बीयर बार को खुला नहीं दिया जाएगा।