Amroha में दलित संगठनों ने सौंपा ज्ञापन, भारत बंद का दिखाई दिया असर

Amroha News :  जनपद के दलित संगठनों ने भारत बंद के दौरान अमरोहा में आरक्षण को लेकर हजारों लागों ने रैली निकाली।
 

Amroha News :  जनपद के दलित संगठनों ने भारत बंद के दौरान अमरोहा में आरक्षण को लेकर हजारों लागों ने रैली निकाली। हसनपुर में भारत बंद के आह्वान पर एससी एसटी समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हजारों की संख्या में रहरा अड्डे स्थित हसनपुर तिराहे पर इकट्ठा हुए और वहां से शांतिप्रिय मार्च निकालते हुए बाजार के मुख्य मार्गाे से होते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां हसनपुर उप जिलाधिकारी सुनीता सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत को महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा। 

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के द्वारा 01.08.2024 को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के संदर्भ में पारित आदेश के संबंध में आकर्षित करना है जो कि संविधान की मूल भावना/अवधारणा पर विचार किए बिना ही अनुसूचित जाति की श्रेणी में वर्गीकरण करने तथा क्रीमीलेयर बनाने की बात करता है, यह अन्यायपूर्ण है। उसके संबंध में हमारी मांगे निम्न प्रकार हैं।

01.  केंद्र सरकार संसद में अध्यादेश लाकर कानून बनाए ताकि दिनांक 01.08.2024 के माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को शून्य किया जा सके।

02.  अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के संदर्भ में कानून बनाकर उसे संविधान की 09वीं अनुसूची में शामिल किया जाए ताकि उसमें अदालतों का अनावश्यक हस्तक्षेप रोका जा सके।

03.  केंद्र सरकार सभी जातियों की जनगणना कराए तथा उनकी आबादी के अनुसार आरक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें।

04.  अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आरक्षण निजी क्षेत्र में भी लागू किया जाए।

05.  माननीय उच्च न्यायालयों तथा माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कॉलेजियम प्रणाली से न कराकर न्यायिक नियुक्ति आयोग बनाकर की जाए तथा कॉलेजियम प्रणाली को तत्काल समाप्त किया जाए।

      इस अवसर पर अंबेडकर विकास मंच के अध्यक्ष महेंद्र सिंह आर्य, महासचिव रामवीर सिंह, जाटव विकास मंच के अध्यक्ष रामनारायण सिंह, दौलत सिंह, दलित महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर टीपी सिंह, बहुजन समाज पार्टी  से बदन सिंह,अजब सिंह,अफसर अली, गुड्डू प्रधान, भीम आर्मी से परविंदर सिंह, सुनील कुमार धर्मवीर पंडित जी, विनोद कुमार गौतम, नवल कुमार, अखिलेश सिंह,पूर्व सभासद अरविंद अन्ना,मुकेश जाटव, दिनेश गौतम, जगवीर सिंह मौर्य, जयपाल सिंह,नरेंद्र प्रधान, पवन कुमार, ललित सिंह,करणवीर सिंह, राजाराम, बबलू गौतम, गोपीचंद, चमन लाल एडवोकेट, संजय एडवोकेट, मनोज एडवोकेट,लता सागर,अंकुर सेठी, सुरेंद्र सिंह, कपिल कुमार,उमेश कुमार, अमित कुमार,मनोज कुमार, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।