स्पॉन्सरशिप योजना के तहत दिव्यांग बच्चों का होगा चयन
 

Amroha News, ऐसे दिव्यांग बच्चे दिव्यंगता सम्बन्धी प्रमाण पत्र एवं यू०आई०डी० तैयार कर महिला एवं बाल विकास के अन्तर्गत संचालित स्पॉन्सरशिप योजना की पात्रता को पूर्ण करते हुये समयबृद्ध तरीके से योजना से लाभान्वित किया जाना है
 

Jagruk Youth News,  Amroha, 27 September 2024, अमरोहा। जनपद अमरोहा के जिला प्रोबेशन अधिकारी  ने जानकारी देते हुए कहा कि मा० उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार दिनांक 18.08.2024 को किशोर न्याय समिति मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद की निगरानी में Effective Implementation of JJ Act, 2015 and POCSO Act 2012 with specific focus on children with disability विषयक सम्पन्न कार्यशाला में प्राप्त सुझावो के आधार पर माह सितम्बर 2024 से दिसम्बर 2024 तक विभिन्न विभागो द्वारा विशेष अभियान चलाकर दिव्यांग बच्चो को प्रमुख रूप से चिन्हित करते हुये स्पॉन्सरशिप योजना से जोडने हेतु निर्देशित किया गया है।


 ऐसे दिव्यांग बच्चे दिव्यंगता सम्बन्धी प्रमाण पत्र एवं यू०आई०डी० तैयार कर महिला एवं बाल विकास के अन्तर्गत संचालित स्पॉन्सरशिप योजना की पात्रता को पूर्ण करते हुये समयबृद्ध तरीके से योजना से लाभान्वित किया जाना है दिव्यांग बालक/बालिकायें अपना आवेदन पत्र को भरकर ग्रामीण क्षेत्रों से सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी के पास या खण्ड विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल के पास या तहसील या सीधे जिला प्रोबेशन अधिकारी, कार्यालय अमरोहा में जमा कराया जा सकता है।

Written By Rohit Kumar journalist

यह भी पढ़ें- 

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान

Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल

Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज

Samsung Galaxy M55s 5G सस्ते में लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरे वाला धांसू फोन

aaj ki raat आइटम सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका