असमोली में प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, मौके पर पहुंची पुलिस फिर हुआ ऐसा
 

प्रेमी युवक की पहली पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी वह अपने मायके में घूमने गई हुई थी लेकिन जब उसकी पत्नी  को पता चला तो वह अपने घरवालों को लेकर अपनी ससुराल आ गई और अपने पति की प्रेमिका को देखकर उसके होश उड़ गए और रोने लगी।
 

मोहम्मद इफ्तेखार 


संभल। असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक  का पड़ोसी  गांव निवासी युवती से कुछ साल पहले प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। युवक की एक साल पहले शादी हो गई लेकिन दोनों में बातचीत चलती रही आज प्रेमिका अपने प्रेमी के यहां आकर बैठ गई और उसका प्रेमी घर पर मौजूद नहीं था फिर उसको फोन करके घर पर बुलाया गया तो उसने कहा तुझे किसने बुलाया है प्रेमिका ने जवाब दिया कि हम दोनो का रिलेशनशिप पांच साल से चल रहा है ग्रामीणों ने युवती को समझाया, लेकिन लड़की नहीं मानी और अपने प्रेमी युवक  के घर पर ही रहने के लिए जिद पर अड़ी रही ।

 

प्रेमी युवक की पहली पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी वह अपने मायके में घूमने गई हुई थी लेकिन जब उसकी पत्नी  को पता चला तो वह अपने घरवालों को लेकर अपनी ससुराल आ गई और अपने पति की प्रेमिका को देखकर उसके होश उड़ गए और रोने लगी।

 

प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका को बार-बार अपने घर से जाने के लिए कहता रहा और प्रेमिका के घर वाले भी प्रेमी युवक के घर पहुंच गए वह भी अपनी लड़की को साथ ले जाने को अपनी लड़की से कहते रहे लेकिन लड़की अपनी जिद पर अड़ी रही की मे अपने प्रेम युवक के साथ ही रहूंगी।

प्रेमी युवक ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया और पुलिस  प्रेम युवक प्रेमी युवती को अपने साथ थाने ले गई ।  मामला पूरे क्षेत्र में  चर्चा का विषय बना हुआ हैं ।