संभल में बूथों पर लगी कतार, मतदान को लेकर युवाओं में भी उत्साह
संभल । संभल लोकसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान करने के लिये लोगों की भीड़ देखी जा रही है। संभल जिले में 896 मतदान केंद्रों पर 1648 बूथ बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि व चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए जिले को 14 जोन व 142 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं।
चंदौसी के एनकेबीएमजी केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी से मतदान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को लोगों को जनसमर्थन मिल रहा है। संभल के अधिकांश केंद्रों में उत्साह के साथ वोटिंग चल रही है। 783 बूथ कुंदरकी और बिलारी विधानसभा क्षेत्र में बने हुए हैं। इन बूथ के लिए मुरादाबाद जिले से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती है। संभल लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 1995 बूथ पर 1897882 मतदाता मतदान करेंगे। 1995 पोलिंग पार्टियां
मतदान केंद्रों में तैनात
संभल लोकसभा सीट पर 1995 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों में तैनात हैं। सोमवार को बहजोई नवीन पुलिस लाइन से 1212 पोलिंग पार्टियां संभल, चंदौसी और असमोली विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए रवाना हुईं थी। कुंदरकी और बिलारी विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न कराने के लिए मुरादाबाद से 783 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था।
18.97 लाख मतदाता चुनेंगे सांसद
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को संभल, चंदौसी, असमोली, कुंदरकी और बिलारी विधानसभा क्षेत्र के 18.97 लाख मतदाता संभल का सांसद चुनेंगे। संभल लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा, सपा और बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। बिलारी में उत्साह के साथ मतदान जारी है। विधायक फहीम इरफान भी परिजनों के साथ मतदान करने के लिए केंद्र पर पहुंचे। इसके अलावा कई जगहों पर लंबी लाइन लगी हुई है।