दुल्हे की रात 11 बजे आंख खुली दुल्हन का नहीं चला पता CCTV फुटेज देख उड़े होश

meerut hindi news
 

Meerut News: दुल्हे की देर रात 11 बजे जब आंख खुली तो देखा कि उसकी नवविवाहिता पत्नी कमरे में नहीं है। उसन आसपास पता किया तो कही पता नहीं चला।  शादी के अगले दुल्हन हजारों रुपये और जेवर लेकर फरार हो गई। जब दूल्हे ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसकी पत्नी देर रात किसी युवक के साथ बाइक पर जाते हुए दिखी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। 

 मामला मेरठ के रोहटा गांव का है। आशीष की शादी छह अप्रैल को कालकागंज हल्द्वानी के सीमा के साथ हुई थी। शादी के अगले दिन सब अपने कमरे में सोने चले गए। देर रात 11 बजे जब आशीष की आंख खुली तो देखा कि उसकी नवविवाहिता पत्नी कमरे में नहीं है। वहीं घर में नकदी और जेवर भी गायब मिले। आशीष ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। लेकिन विवाहिता का कुछ पता नहीं चल सका। 

अगले दिन आशीष ने पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पत्नी एक युवक के साथ बाइक पर जाते हुए दिखी। पीड़ित ने रोहटा थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ 57 हजार रुपये और लाखों के गहने लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वसन दिया।