संभल के श्री कल्कि धाम के आप-पास रहेगी कड़ी सुरक्षा, SPGऔर PMO की टीम पहुंची
 

प्रधानमंत्री कार्यालय से आई टीम ने ऐंचोड़ा कंबोह में स्थित श्री कल्कि धाम परिसर में बृहस्पतिवार की सुबह करीब 10 बजे से शाम तक 19 फरवरी को प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किए गए सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया। एसपीजी के आईजी और डीआईजी टीम के साथ यहां पहुंचे।
 

संभल। पीएम मोदी के दौरे को लेकर पीएमओ और एसपीजी की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। अधिकारियों ने पूरे इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला। इसके अलावा पुलिस के अधिकारियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। संभल के श्री कल्कि धाम शिलान्यास की तैयारियां पूरी करवाई जा रही हैं। 

प्रधानमंत्री कार्यालय से आई टीम ने ऐंचोड़ा कंबोह में स्थित श्री कल्कि धाम परिसर में बृहस्पतिवार की सुबह करीब 10 बजे से शाम तक 19 फरवरी को प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किए गए सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया। एसपीजी के आईजी और डीआईजी टीम के साथ यहां पहुंचे।

टीम ने प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए बनाए गए हेलीपैड से लेकर शिलान्यास स्थल तक का निरीक्षण किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल के सभी स्थानों पर पहुंचे और जिला प्रशासन से सुरक्षा के इंतजाम के बारे में जानकारी ली। पीएमओ की टीम ने पुलिस-प्रशासन के अफसरों के अलावा श्री कल्कि धाम समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।


19 फरवरी की सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम का शिलान्यास करने के लिए आएंगे। इसकी तैयारी पिछले दस दिनों से लगातार की जा रही हैं। पंडाल लगाने के साथ ही मंच को तैयार किया जा रहा है।

श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री को शिलान्यास में शामिल होने के लिए न्यौता देते हुए आने का आग्रह था। जिसको प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया था। प्रधानमंत्री का दौरा तय होने पर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया था। 12 फरवरी को मुख्यमंत्री भी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए पहुंचे थे। इसी क्रम में पीएमओ की टीम ने तैयारियों की व्यवस्था और सुरक्षा का निरीक्षण किया है।