Amroha News : अमरोहा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले विकास क्षेत्र गंगेश्वरी एवं हसनपुर के शिक्षकों ने पदाधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक हसनपुर के प्रतिनिधि देवेंद्र खड़कवंशी को सौंपा।जिसमें 50 छात्र संख्या से कम विद्यालयों को मर्ज करने के विरोध में सभी शिक्षकों ने एक स्वर में इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की।
ब्लॉक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह हसनपुर ब्लॉक अध्यक्ष होमपाल सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि स्कूल मर्ज करने का आदेश प्रदेश सरकार को जनहित में तत्काल वापस लेना चाहिए। अतः प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी से जनहित में मांग करते हुए मर्ज करने संबंधी आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। कहा की इस निर्णय का जो तरफ विरोध हो रहा है। अतः इस फैसले पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।
150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इससे पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित विद्यालयों को संविलियन करके प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद समाप्त कर दिए गए हैं।वर्तमान में चल रही मर्जर प्रक्रिया से जहां छात्रों की विद्यालयों की दूरी अधिक होगी वहीं हजारों रसोइयों की सेवा समाप्त हो जाएगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित प्रधान अध्यापकों एवं ग्राम प्रधानों को विद्यालय बंद करने के समर्थन में प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। लोकतंत्र में इस प्रकार विद्यालय बंद करके शिक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा हैं।
मांग की जाती है कि मर्जर प्रक्रिया के आदेश को तत्काल रोक लगाते हुए इस प्रक्रिया को निरस्त किया जाए।स्कूल मर्ज करने का आदेश प्रदेश सरकार को जनहित में तत्काल वापस लेना चाहिए। कहा कि गांव परिवेश के गरीब बच्चे दूसरे गांव संसाधनों के अभाव में विद्यालय नहीं जा पाएंगे। इसके अलावा यातायात के साधन भी उपलब्ध नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से भी दो-तीन किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय जाना बच्चों के लिए संभव नहीं है। अतः इस फैसले पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री हसनपुर इरशाद अली, संयुक्त मंत्री गंगेश्वरी महताबुद्दीन, विजेंद्र सिंह, सौरभ जिंदल, विनोद कुमार गौतम, देवेंद्र शर्मा,गौरव नागर,गौतम सिंह,दलीप तोड़ीवाल,अरविंद कुमार, गजेंद्र ढाका, कुलदीप सिंह, सोम सिंह, सत्यवीर सिंह, प्रियंका चौहान, पलक गुप्ता, दीप्ति वर्मा, जयवीर सिंह, प्रवीण कुमार, योगेश कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद है।