Amroha News-बड़ा हादसा- हाईटेंशन लाइन से टकराया ट्रक कई दुकानों में लगी आग, ज़िंदा जला परिचालक

Jagruk youth news, Amroha News अमरोहा । आज सुबह अमरोहा मे ंएक बड़ा हादसा हो गया है । जनपद के गजरौला क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक हाईटेंशन लाइन पर पलट गया जिस की वजह ट्रक आग भड़क गई आसपास की दुकानों को अभी अपनी चपेट में ले लिया। गनमीत रही कि उस समय दुकानें बंद थी लेकिन ट्रक सवार परिचालक की जलकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

amroha news
amroha news

हादसा अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के कुमराला चौकी के पास हुआ। पुलिस के अनुसार गजरौला से धनोरा की ओर जा रहा तेज़ रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही ट्रक ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया।

 

जिसकी वजह से आग लग गई।ट्रक में मौजूद परिचालक की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी विकराल थी कि कोई उसे बचा नहीं सका। दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीओ धनोरा अंजली कटारिया ने बताया कि अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के कुमराला चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक हाईटेंशन लाइन पर पलट गया जिसकी वजह से आग लग गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया था।