Amroha News : DM ने मेधावियों छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

Amroha News : अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में प्रदेश प्रदेश स्तर की टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के सम्मान के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

जिसके अंतर्गत प्रदेश स्तर की टॉप 10 की सूची में हाईस्कूल में छठा रैंक प्राप्त करने वाली श्रेया चौहान श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला, इंटर द्वतीय स्थान साक्षी श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला, इंटर निशा छठी स्थान भारत माता इंटर कॉलेज डॉईडेरा,इंटर आठवी रैंक मान्या श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला को जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से बुके भेंटकर प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर बधाई और शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही बच्चियों के माता-पिता व सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/ प्रबंधकों को भी माला पहनाकर और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।

जिलाधिकारी ने कहा कि ईमानदारी के साथ कठिन परिश्रम कर आपने जनपद और परिवार का नाम रोशन किया है अवश्य ही आप सब सम्मानित करने के योग्य हैं। जिलाधिकारी ने भावुकता प्रेरणा से पूर्ण खुशी पूर्वक अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई है कि चारो नाम जो प्रदेश में जनपद से टॉट टेन में आये हैं वह बच्चियों के हैं। कहा हां मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों ने ईमानदारी के साथ कठोर परिश्रम किया होगा और परिवार की जिम्मेदारियां को भी निभाया होगा ।

कहा की आप चाहे जिस मुकाम तक पहुंच जाना जिस पद भी पहुंच जाना अपने परिवार माता पिता गुरु और संस्कार को मत भूलना । कहा आज सब लोग आपको देख रहे हैं और आगे भी देखेंगे आपसे प्रेरणा लेंगे अब ऐसा कार्य करना जिससे लोग गर्व के साथ हमेशा आपको देख सकें ।

कहा यह पहली सीढ़ी है। कहा की यदि भगवान ने आपको यहां तक पहुंचा है तो आगे भी ले जाएगा यही विश्वास के साथ आगे बढना। ईश्वर ने आपको अवश्य ही किसी विशेष के लिए चिन्हित किया है । कहा कि कोई पद इनकम व्यापार नहीं देखा जाता है आपने दूसरे के लिए समाज के लिए क्या किया यही देखा जाता है अंत में यही जाता है । कहा पेड़ वही मजबूत होता है जिसकी जड़े मजबूत होती हैं । कहा लक्ष्य के साथ ईमानदारी से मेहनत कर आगे बढ़िएगा अवश्य आप सब ऊंचाइयों को पाएंगी ।

 

पूरी शिद्द्त के साथ अनुशासन और विश्वास के साथ आगे बढ़िएगा । पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि अच्छे अंक लाना और टॉप टेन में आना बड़ी बात है । कहा कि जीवन का पहला एग्जाम है । असफलता से नहीं डरना न ही निराश होना सफलता अवश्य मिलेगी । पहले अच्छा किया है भविष्य में आगे भी अच्छा होगा। बच्चों को इस सीढ़ी तक लाने में टीचर का बहुत बड़ा रोल होता है बच्चे और मेहनत करें और बड़े से बड़ा मुकाम हासिल करें बधाई और शुभकामनाएं ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप जी ने भी मेधावी छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया । कार्यक्रम के अवसर पर मेधावी छात्राओं से संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रबंधक और उनके माता-पिता अभिभावक गण मौजूद रहे।

Leave a Comment