Amroha News : DM ने की चकबंदी विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को दिये निर्देश

Jagruk Youth News: Amroha News : (अमरोहा) जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बन्दों बस्त अधिकारी चकबन्दी अधिकारी सहायक चकबन्दी अधिकारी लेखपाल राजस्व निरीक्षक के साथ की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने धारा -7 ,8 ,09 10 ,धारा 23 52 का स्तर, प्रारंभिक चकबंदी योजना का निर्माण व प्रकाशन न्यायालय में वादों का निस्तारण चकबंदी योजना का पुष्टिकरण अभिलेखों का मिलान सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई ।

समीक्षा में जिलाधिकारी ने माह वार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार चकबंदी के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी अधिकारी और सहायक चकबंदी अधिकारी चकबन्दी के कार्यों में रुचि लेकर कार्य करें । कहा कि चकबंदी का कोई भी कार्य चल रहा है उसमे उचित निर्णय समय से अवश्य लें कोई भी लटकाने का काम ना करें ।

प्रत्येक धारा और प्रत्येक ग्राम का जो लक्ष्य दिया गया है और समय सीमा निर्धारित की गई है उस समय सीमा तक कार्य अवश्य हो जाए आगे मौका नहीं दिया जाएगा। यह सुनिश्चित करें कि पुराने मुकदमों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराया जाए । 3 साल से 5 साल के ऊपर के पुराने मुकदमें कोई भी लंबित न रहे यह विशेष ध्यान दिया जाए ।

कहा कि कोई भी गलत कार्य न करें मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए । निर्देश देते हुए कहा कि वादों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराया जाए कोई वाद लंबित न रहे यह सुनिश्चित करें । चकबंदी योजना के पुष्टिकरण के अंतर्गत प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण चकबंदी अधिकारी द्वारा समय सीमा में अवश्य कर दिया जाए । इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी न्यायिक श्रीमाया शंकर यादव शैलेश साही बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी , चकबन्दी अधिकारी सहायक चकबन्दी अधिकारी राजस्व निरीक्षक लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment