Amroha News : डीएम ने किया जलजीवन मिशन की हर घर जल योजना की समीक्षा

Jagruk Youth News : Amroha News: (अमरोहा) जिलाधिकारी निधि गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जलजीवन मिशन की हर घर जल योजना की समीक्षा किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी कार्य दाई संस्थाओं से एक एक करके पूर्ण हो गयी परियोंजनाओं पानी की सप्लाई ओवर हेड टैंक का निर्माण पाइप लाइन नल कलेक्शन तोड़ी गयी रोड की मरम्मत टंकी निर्माण सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली । सभी कार्य दाई संस्थाओं को
अप्रैल माह तक हर हाल में पानी की सप्लाई दिए जाने के निर्देश दिया। बोला कोई लापरवाही न हो प्राथमिकता से कार्य किया जाय । फोकस किया जाय पानी हर जगह पर पहुंच जाए साथ ही जो रोड तोड़ी गयी है उसकी मरम्मत कराकर ठीक किया जाए ।

कहा किजो कार्य पूर्ण हो गया है उसकी सत्यापन रिपोर्ट दिया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि मानको का पूरा ध्यान दिया जाए कहाँ कितना कार्य मानक के अनुसार पूर्ण हो गया है इसकी रिपोर्ट दिया जाए ।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि जो परियोजनाएं जमीन सम्बन्धी दिक्कतों के कारण पूर्ण नहीं हो पा रही हैं उनको सम्बन्धित तहसील स्तर से बात कर दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिशासी अभियंता जल निगम अपने स्तर से साप्ताहिक समीक्षा करें और मौके पर जाकर स्वयं और अपने अधीनस्थों को भेज कर सत्यापन करें । यह सुनिश्चित हो कि रोड में कोईउ गड्ढे न हो ठीक करा दिया जाए । कहा कि पानी की टेस्टिंग टीम को एक्टिव कर पानी की जांच कराया जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र अधिशासी अभियंता जल निगम सभी कार्य दाई संस्थाओं के प्रभारी /प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Leave a Comment