Asia Cup 2025 : एशिया कप की तारीख पर आया बड़ा अपडेट एक बार फिर आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम

 Jagruk youth news-Asia Cup 2025 : इस साल एशिया कप खेला जाना है, जिसकी मेजबानी भारत के हाथों में हैं। अभी तक एशिया कप को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे कि क्या इस बार ये टूर्नामेंट होगा, क्या इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने होंगे? वहीं अब एशिया कप 2025 की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया, जिसके मुताबिक सितंबर में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है।

Asia Cup 2025:इस दिन होगी एशिया कप की शुरुआत?

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 10 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो सकती है, जिसको लेकर एसीसी ने तैयारियां शुरू कर दी है। टूर्नामेंट में इस बार 6 टीमें हिस्सा ले सकती है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और यूएई शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे।

Asia Cup 2025:हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा टूर्नामेंट

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत करने वाला है, लेकिन पाकिस्तान की टीम अब भारत खेलने नहीं आएगी। जिसके चलते एकबार फिर से ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। इससे साल 2023 में एशिया कप खेला गया था, तब उसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी, लेकिन टीम इंडिया ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। पिछली बार खिताब को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था।

 

वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था, इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी और टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने अपने सभी मैच यूएई में खेले थे और खिताब पर भी कब्जा किया था।