Bhai Dooj 2024: कब मनाया जाएगा भैया दूज का त्योहार, जानें
Bhai Dooj 2024: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल 3 नवंबर को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा. भाई दूज के दिन भगवान कृष्ण की पूजा आराधना की जाती है. इस दिन भाई अपने बहन घर जाते है. इस दिन बहन अपने भाई का आदर सत्कार करती है.

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Oct 31, 2024, Written By: Babita Devi, Bhai Dooj 2024: भाईदूज का पर्व भाई बहन के प्यार का प्रतिक भी माना जाता है. इस त्यौहार को देश के अलग-अलग नामो से भी जाना जाता है. भाई दूज का त्योहार भगवान श्री कृष्ण को समर्पित रखता है. इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना की जाती है.
मान्यताओं के अनुसार भाई दूज के दिन भगवान श्री कृष्णा ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया और द्वारिका लौटे थे. तब बहन सुभद्रा ने खूब आदर सत्कार किया था. उस दिन से ही भाई दूज के नाम से जाने लगा है. इस साल भाई दूज की तिथि को लेकर थोड़ी कंफ्यूजन बनी हुई है. आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते है.भाई दूज का त्यौहार कब लऔर शुभ योग क्या बन रहे है?.
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल 3 नवंबर को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा. भाई दूज के दिन भगवान कृष्ण की पूजा आराधना की जाती है. इस दिन भाई अपने बहन घर जाते है. इस दिन बहन अपने भाई का आदर सत्कार करती है.
कब से शुरु हो रही है द्वितीय तिथि
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की वित्तीय तिथि की शुरुआत 2 नवंबर रात 8 बजकर 16 मिनट से शुरु होने जा रहा है. इसका समापन अगले दिन यानी 3 नवंबर रात 11बजकर 23 मिनट पर हो रहा है. उदयातिथि के अनुसार 03नवंबर को ही भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन दो शुभ योग भी बन रहे है भाई दूज के दिन सौभाग्य और शोभन योग का निर्माण हो रहा है.
इस त्यौहार का क्या है महत्व
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि भाई दूज के दिन दो पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई है. एक भागवत कथा के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध करके अपने घर वापस लौटे जहाँ सुभद्रा ने माथे पर तिलक लगाकर अच्छे-अच्छे पकवान खिलाकर उनका आदर सत्कार किया था. तब से ही उस दिन को एक त्यौहार के रूप मे मनाया जाने लगा.
Published By: Babita Devi