Bank Holidays in April 2025 : अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी ऑफिस, देखे लिस्ट

Jagruk Youth News, Bank Holidays in April 2025 : अप्रैल की शुरुआत हो जाएगी। 1 अप्रैल को नवरात्रि का तीसरा दिन रहेगा। इसके अलावा अप्रैल में रामनवमी, हनुमान जयंती समेत अन्य खास दिन भी रहेंगे। अगर आपको कोई बैंक से जुड़ा काम निपटाना है तो महीने की शुरुआत से पहले ही जान लीजिए कि अप्रैल के महीने में बैंकों की छुट्टी कब-कब और किस राज्य में होने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अप्रैल के महीने में बैंक की छुट्टियां किस दिन रहेगी?

Bank Holidays in April 2025 : अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अप्रैल में 15 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, ये छुट्टियां लगातार और सभी राज्यों में नहीं रहेंगी। अलग-अलग तारीख और अलग-अलग अवसर होने के कारण भारत के अलग-अलग राज्यों में होगी। आइए विस्तार से जानते हैं कि अप्रैल में कब-कब और कहां बैंक बंद रहेंगे?

Bank Holidays in April 2025 : बैंक होने पर ATM से निकाल सकेंगे पैसे

अगर किसी जगह बैंक की छुट्टी रहती है तो ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से बैंक संबंधित सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। पैसे निकासी के लिए ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ड्राफ्ट या चेक जमा करने के लिए बैंक जाना होगा और ये काम बैंक की छुट्टी के दौरान नहीं हो सकेगा।

Bank Holidays in April 2025 :  तारीख दिन अवसर भारत/ राज्य में बैंक बंद

1 अप्रैल 2025 मंगलवार कमर्शियल बैंकों की एनुअल इन्वेंटरी के कारण भारत
6 अप्रैल 2025 रविवार रामनवमी, साप्ताहिक छुट्टी देशभर में
10 अप्रैल 2025 गुरुवार महावीर जयंती सभी राज्यों में
12 अप्रैल 2025 शनिवार दूसरा शनिवार भारत
13 अप्रैल 2025 रविवार साप्ताहिक छुट्टी सभी राज्यों में
14 अप्रैल 2025 सोमवार बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती देशभर में
15 अप्रैल 2025 मंगलवार बोहाग बिहू अगरतला, गुवाहाटी, इटानगर, कोलकाता और शिमला
16 अप्रैल 2025 बुधवार बोहाग बिहू गुवाहाटी
18 अप्रैल 2025 शुक्रवार गुड फ्राइडे भारत
20 अप्रैल 2025 रविवार साप्ताहिक छुट्टी सभी जगह
21 अप्रैल 2025 सोमवार गरिया पूजा अगरतला
26 अप्रैल शनिवार चौथा शनिवार सभी राज्यों में
29 अप्रैल 2025 मंगलवार भगवान श्रीपरशुराम जयंती देशभर में
30 अप्रैल 2025 बुधवार बसव जयंती और अक्षय तृतीया बेंगलुरू

Leave a Comment