बरेली : एक मदरसे में नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में मदरसे के ही एक छात्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी के मोबाइल से लगभग 40 अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं.
पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी ‘हैदरी दल 25’ के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर असामाजिक वीडियो बनाकर पोस्ट करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मंगलवार को जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी नबी हसन शाहजहांपुर के एक मदरसे में दीनी तालीम हासिल करने की पढ़ाई कर रहा है. इसी मदरसे में 13 साल का एक लड़का भी पढ़ाई करता है, जिसके साथ आरोपी पिछले कई महीनों से कुकर्म की घटना को अंजाम देता था.
उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र के मोबाइल से नाबालिग छात्र के साथ गलत काम करने के 30 से 40 वीडियो मिले हैं जो उसने खुद बनाई हैं. बरामद वीडियो में कुछ उसके मदरसे के अंदर की है और कुछ फरीदपुर थाना क्षेत्र की वीडियो है.
इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पोस्ट करता था वीडियो : उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र ने अपने साथ में पढ़ने वाले एक छात्र के मोबाइल नंबर से उसको बिना बताए ‘हैदरी दल 25’ के नाम से इंस्टाग्राम पर एक आईडी बना रखी थी और उस पर महिलाओं के पार्क में बैठे होने पर उनकी जबरन वीडियो बनाकर अपलोड करता था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.