Anroha अमरोहा। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में पिछले दो सप्ताह से चली आ रही “साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला -2025” का शानदार समापन हो गया द्य इस पन्द्रह दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में देश के 26 राज्यों के 550 से अधिक प्रतिभागियों को दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम, भोपाल से आये दो दर्जन से अधिक विख्यात “साइबर एक्सपर्ट” ने विभिन्न प्रकार के “साइबर अपराधों” से निपटने के गुर सिखायें द्य समापन पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द जी ने प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी के साथ मिलकर सभी प्रतिभागियों एवं “साइबर एक्सपर्ट” को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया द्य
-श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में पिछले दो सप्ताह से चली आ रही “साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला-2025” के समापन समारोह का शुभारम्भ आईपीएस अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.(डा.) कृष्ण कान्त दवे, कार्यक्र
म मुख्य कोआर्डिनेटर पुलिस उपाधीक्षक अंजलि कटारिया, डा. मधु चतुर्वेदी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया ।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि एसपी अमित कुमार आनन्द ने कहा कि देश एवं पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के मकड़जाल को तोड़ने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ देश के प्रबुद्ध नागरिक, होनहार -जागरूक स्टूडेंट्स, स्वयंसेवी संस्थाओं को भी एक साथ मिलकर काम करना होगा, ताकि इन साइबर अपराधियों के हौसलें एवं नेटवर्क को तोड़ा जा सके द्य इसी उद्देश्य के साथ इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन बेहद सफल रहा जिसमें पुलिस के साथ-साथ श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय का बेहद प्रभावी योगदान रहा .
-इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. (डा.) पीयूष पाण्डेय, डीन एकेडेमिक डा. राजेश सिंह, पी.आर.ओ. डा. श्री राम गुप्ता, डा. सुमन कश्यप, साइबर एक्सपर्ट भानु शर्मा, डा. विकास पाण्डेय, डा. स्नेहलता गोस्वामी, दीक्षा, डा. अमित कुमार, नागेन्द्र सिंह, कैमरामैन प्रितपाल एवं मेरठ परिसर से डा. प्रताप और मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें द्य