Dance Viral : डांसर के मूव्स देखकर दिवाने हुए लोग

स्टेज पर चढ़ीं तो ऐसा धमाल मचाया कि लोग बस देखते ही रह गए।डांसर के ठुमके और कातिलाना अदाओं ने महफ़िल में जान फूक दी। अब तक तो आपने मुस्कान बेबी को स्टेज पर आग लगाते देखा होगा, लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ।
 
Dance Viral 14 oct 2024

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News , 14 october 2024 - Hot Dance Viral: मुस्कान बेबी जो अपने धांसू डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना देती हैं। इस बार भी कुछ कम नहीं किया। स्टेज पर चढ़ीं तो ऐसा धमाल मचाया कि लोग बस देखते ही रह गए।डांसर के ठुमके और कातिलाना अदाओं ने महफ़िल में जान फूक दी। अब तक तो आपने मुस्कान बेबी को स्टेज पर आग लगाते देखा होगा, लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ।


स्टेज पर उनके साथ एक ताऊ जी भी थे, जो डांस के मामले में किसी से कम नहीं थे। जी हां, आपने सही पढ़ा! ताऊ जी ने ऐसे-ऐसे डांस मूव्स दिखाए कि खुद मुस्कान बेबी भी हैरान रह गईं।मुस्कान बेबी तो अपने आप में एक धुआंधार डांसर हैं, लेकिन इस बार ताऊ जी ने उनका भी दम निकाल दिया। उनके हर एक मूव पर लोग तालियां बजाते नहीं थक रहे थे।


मुस्कान बेबी आज के समय में हरियाणा की सबसे चर्चित डांसरों में से एक हैं। उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा देते हैं। उनके एक-एक मूव्स में ऐसा जादू होता है कि देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

अगर कहा जाए कि ताऊ जी ने भी मुस्कान बेबी को टक्कर दी तो गलत नहीं होगा। उनके डांस मूव्स इतने जबरदस्त थे कि लोग उन्हें देखकर दंग रह गए। स्टेज पर दोनों की जोड़ी ने ऐसा जलवा बिखेरा कि लोग बस देखते ही रह गए।

Edited By SUNIL SINGH

यह भी पढ़ें- 

31 जिलों के लिए निकली आंगनवाड़ी में बंपर भर्ती

17 अक्टूबर को स्कूल, कॉलेज, और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें वजह

From Around the web