Amrapali Dubey Dance : आम्रपाली की अदाएं व डांस मूव्ज कर रहे मदहोश

आम्रपाली दुबे का ये गाना (Bhojpuri dance video) इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है। भोजपुरी का यह बेहद फेमस गाना 'जब तुम चीख लेबा हो' हर किसी को क्रेजी कर रहा है। आम्रपाली दुबे व निरहुआ इस गाने में बंद कमरे में इश्क के पेंच लड़ाते नजर आ रहे हैं।
 
Amrapali Dubey Video

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh-  Bhojpuri song, भोजपुरी के हर बड़े स्टार के साथ फिल्मों में काम कर चुकीं आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey viral song)ने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ सबसे ज्यादा हिट गाने गाए हैं। इन गानों में से ही एक बेहद रोमांटिक गाना फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में आम्रपाली के लचकते हेवी फिगर व डांस मूव्ज को देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं।

इस समय वायरल हो रहा है निरहुआ और  आम्रपाली दुबे का ये गाना (Bhojpuri dance video) इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है। भोजपुरी का यह बेहद फेमस गाना 'जब तुम चीख लेबा हो' हर किसी को क्रेजी कर रहा है। आम्रपाली दुबे व निरहुआ इस गाने में बंद कमरे में इश्क के पेंच लड़ाते नजर आ रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा प्रेमी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey bhojpuri dance)की जोड़ी और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं। जब भी यह जोड़ी पर्दे पर आती है तो छा जाती है। 

इन दोनों अदाकारों के पुराने गाने (Bhojpuri old songs) भी आपको इंटरनेट पर खूब वायरल होते मिल जाएंगे। यह भोजपुरी गाना खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस गाने को अब तक यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। फिर भी इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। आम्रपाली की दिलकश अदाएं व डांस मूव्ज इस गाने में फैंस को मदहोश कर रहे हैं।


बेशक यह गाना 'जब तुम चीख लेबा हो' (jab tum cheekh leba ho)पुराना है, लेकिन आज भी इसे सुनने व देखने के लिए बेताब रहते हैं। इस गाने ने कुछ साल पहले रिलीज (bhojpuri gaane )होते ही पूरे भोजवुड में तहलका मचा दिया था। आज भी इसकी खुमारी फैंस पर छाई हुई है। इस गाने में आम्रपाली की बलखाती कमर व डांस मूव्ज पर फैंस की नजरें ठहर गई हैं। निरहुआ व आम्रपाली की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

Published By: Sunil Kumar

From Around the web