" Bhojpuri dance" डांस वीडियो में आम्रपाली दूबे की अदाओं के दिवाने हुए फैंस
Jagruk Youth News, New Delhi, Bhojpuri Dance video : आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey ke song) और भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ का एक गाना सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है। यह गाना सुनते ही आपको नाचने पर मजबूर कर देता है। इस गाने के डांस वीडियो में आम्रपाली दूबे की अदांए भी देखने लायक है।
Bhojpuri dance : इस गाने पर डांस से काटा बवाल
हालांकि इस हिट जोड़ी का यह गाना थोड़ा पुराना है, लेकिन इस गाने की ताजगी (Amrapali Dubey aur Nirhua ke song) अभी भी बनी हुई है। दोनों ने ही गाने पर काफी गदर डांस किया है। इस हिट जोड़ी के गानों और फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं।
अब इन दिनों आम्रपाली दुबे और निरहुआ 'जेल करवाइबू का ऐ सुग्गी' (Jail Karaibu Ka Ae Suggi song) गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस पानी-पानी हो रहे हैं। इस वीडियो को फैंस टकटकी लगाए देख रहे हैं।
Bhojpuri dance : निरहुआ-आम्रपाली की दमदार जोड़ी
इस गाने के वीडियो में निरहुआ-आम्रपाली की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जो फैंस को खूब पसंद आ रही है। हालांकि ये गाना थोड़ा पुराना है लेकिन अभी भी इस गाने (Amrapali Dubey Dance Video) को लेकर फैंस में क्रेज कम नहीं हुआ है।
यह गाना अब तक सोशल मीडिया पर 41 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने के डांस वीडियो में आम्रपाली दुबे स्विमिंग पूल से निकलती हुई बला की खूबसूरती ढा रही है। जिसे देख फैंस मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।