"Bhabhi Dance Video" बोल्ड मूव्स देख पानी-पानी हुए दर्शक
Jagruk Youth News, New Delhi. Haryanvi Dance Video: कशिश चौधरी का भी है। कशिश चौधरी के ठुमके दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर देते है। उनके कई डांस वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
यूट्यूब पर कशिश चौधरी का ये नया डांस वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वह सपना चौधरी के मशहूर गाने 'तेरी आख्या का यो काजल' पर परफॉर्म कर रही हैं। देर शाम का वक्त है और चमकीली रोशनी में कशिश चौधरी का हुस्न देखते ही बनता है।
यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन हां नीले सूट में कशिश लग कमाल की रही हैं। कशिश चौधरी के इस डांस वीडियो को 'टशन हरियाणवी' चैनल ने 8 महीने पहले ही रिलीज किया है।
वीडियो में हम देखते हैं कि स्टेज पर कशिश बिंदास अंदाज में परफॉर्म कर रही हैं, स्टेज के सामने मौजूद जनता उत्साह में शोर मचा रही है, जबकि स्टेज पर मौजूद लोग भी मोबाइल से इस खूबसूरत शाम का वीडियो बना रहे हैं। बता दें कि 'तेरी आख्या का यो काजल' गाना डीसी मदाना ने गाया है। इस गीत के बोल वीर दहिया ने लिखे हैं।