Bhojpuri Dance : फिगर को फ्लांट कर Rani Chatterji ने दिखाए डांस मूव्ज
Jagruk youth news , 3 october 2024, (Bhojpuri Dance Video) बेहद हसीन भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (rani chatterjee songs) का कोई भी गाना हो, यह तो फैंस जानते ही हैं कि उनके गानों में ग्लैमर और बोल्डनेस का तड़का पूरी गर्मजोशी के साथ मिलता है। रानी चटर्जी अपने रोमांटिक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। दमदार एक्टिंग व गजब के डांस मूव्ज (Rani Chatterjee Dance) से भोजपुरी सिनेमा में अपना सिक्का जमाने वाली रानी चटर्जी का एक और गाना धड़ाधड़ वायरल हो रहा है। फैंस इस गाने में रानी के डांस मूव्ज देखकर दिल थामने पर मजबूर हो रहे हैं।
भोजपुरी के सबसे ज्यादा रोमांटिक गानों में शुमार 'रिमझिम बरसेला सावन की फुहार' (Rimjhim Barsela Sawan Ke Phuar)में रानी चटर्जी बारिश में भीगी हुई गीली साड़ी में लिपटी नजर आ रही हैं। वे अपने फिगर को फ्लांट करते हुए ठुमके लगा रही हैं। उनका यह अंदाज फैंस को मदहोश कर रहा है। इस गाने में रानी चटर्जी (Bhojpuri gaane)डांस ने इंटरनेट पर पारा हाई कर दिया है। लोग इस गाने में रानी के डांस मूव्ज (Rani's dance moves) को देखने के लिए बार-बार मजबूर हो रहे हैं।
भोजपुरी सिनेमा के हर गाने में आपको बेशक रोमांटिक डांस (Bhojpuri Romantic Song) का तड़का देखने को मिले, लेकिन रानी चटर्जी का अंदाज और डांस मूव्ज अलग ही हैं। इस गाने पर रानी के डांस और उनकी खूबसूरती को देखकर फैंस का दिल मचल गया है। रानी चटर्जी ने इस गाने में भरपूर ग्लैमर और लचकदार डांस से लोगों के दिलों में आग लगा दी है। एक्टर के साथ बारिश में उनका यह डांस वीडियो (rani chatterjee hit dance) फैंस के बीच खूब शेयर किया जा रहा है।
खूबसूरती व ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड हिरोइनों से भी दो कदम आगे भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Bhojpuri Queen Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। इनके कई गाने वायरल होते रहते हैं। अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बना देने वाली रानी चटर्जी इस गाने 'रिमझिम बरसेला सावन की फुहार' (Rimjhim Barsela Sawan ki fuhar gaana) में एक्टर रवि किशन के साथ (Ravi Kishan And Rani Chatterjee Song) बारिश में ठुमके लगा रही हैं। वे एक्टर की बाहों में समा जाने को बेकरार दिख रही हैं। रानी चटर्जी का यह अंदाज लोगों को मदहोश कर रहा है।
Written By Rohit Kumar journalist