Bhojpuri Song : निरहुआ और आम्रपाली के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल
कड़ाके की ठंड में उनके बीच का रोमांस इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. ब्लैक आउटफिट में आम्रपाली बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों रात के अंधेरे में डांस करते नजर आ रहे हैं.
Jagruk youth News, Bhojpuri Song : निरहुआ और आम्रपाली के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। निरहुआ और आम्रपाली की फिल्मों के साथ-साथ उनके गाने भी रिलीज होते ही वायरल होने लगते हैं।
लेकिन हैरानी तब होती है जब आम्रपाली और निरहुआ के पुराने गानों पर कई सालों बाद भी लाखों व्यूज देखने को मिलते हैं। फैंस भी उनके गानों को सर्च करके सुनना पसंद करते हैं।निरहुआ और आम्रपाली की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आज हम आपके लिए आम्रपाली और निरहुआ का एक गाना लेकर आए हैं, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
इस गाने के बोल हैं ‘जड़ा लगे बड़ा कद, सर्दी के दिनों में ये गाना खूब सुना जाता है. इस गाने के वीडियो में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. गाने में ठंड से निरहुआ की हालत खराब हो जाती है और आम्रपाली की याद आती है.
कड़ाके की ठंड में उनके बीच का रोमांस इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. ब्लैक आउटफिट में आम्रपाली बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों रात के अंधेरे में डांस करते नजर आ रहे हैं. भोजपुरी गाना ‘जड़ा लगे बड़ा कद’ को SRK MUSICOm नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को संगीत झा ने दिया था, जबकि राकेश मिश्रा और अलका झा ने इसे गाया था. इस गाने को राकेश मिश्रा, अलका झा ने मिलकर गाया है.
यह गाना फिल्म मंडप से लिया गया है. निरहुआ की ये फिल्म हिट साबित हुई. फिल्म में दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, श्रद्धा नवल, संतोष श्रीवास्तव, सुजान सिंह, विद्या सिंह, जोया खान, सोनू पांडे, बब्लू खान, रितु चौहान, पल्लवी कोली, स्वीटी सिंह, शोना पांडे, सौम्या पांडे, महिमा सिंह, सनी शर्मा आदि अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
‘जड़ा लागे बड़ा का’ देखने के बाद फैन ने कई कॉमनर राइटर्स से ‘हमारे यूपी के शेर दिनेश लाल जी अमर रहें’ की भी टिप्पणी की, ‘जय हो जुबली स्टार निरहुआ।’