Bhojpuri video: निरहुआ ने Aamarapli के बदन खूब किया Kiss, रोमांस वीडियो देख छूटे फैंस के पसीने
Aamrapli Nirahua video: “गिरदा पर्दा ” गाना फिल्म “आय मिलन की बेला” से है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस गाने में निरहुआ और अम्रपाली को रात के अंधेरे में खेतों में रोमांस करते और गाते हुए दिखाया गया है. उनकी शानदार केमिस्ट्री और मनमोहक लोकेशन इस गाने को और भी खूबसूरत बना देती है.
इस गाने के बोल इंदु राज द्वारा लिखे गए हैं, जिन्हें अपनी मधुर आवाज में निरहुआ और इंदु सोनाली ने गाया है. गाने के बोल और संगीत इतना लुभावना है कि इसे सुनते ही आप झूम उठेंगे.
गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही समय हुआ है, लेकिन यह पहले से ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है “आई लव यू निरहुआ जी”, तो कोई लिख रहा है “निरहुआ जी आप सबसे बेहतरीन हैं”. वहीं, कई फैंस ने अम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी की भी खूब तारीफ की है.