Dance :नागिन बनकर Sapna Chaudhary ने स्‍टेज पर लचकाई कमर, फैंस हुए दीवाने

Sapna Chaudhary के आपने स्टेज पर कई लाइव डांस देखे होंगे, लेकिन ऐसा डांस नहीं देखा होगा। तकरीबन सवा छह मिनट के इस वीडियो में सपना का अलग ही रूप देखने को मिलेगा। इस वीडियो में सपना गुलाबी कुर्ता, नीली सलवार और सिर पर नीली चुन्नी ओढ़कर नागिन बनी हुई है। सपना के सामने झंडु सपेरा बनकर बीन बजा रहा है।
 
Sapna Chaudhary Viral Dance 10 oct 2024

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News , 10 october 2024 -  (Sapna Chaudhary Viral Dance) हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती है तो अपने नॉटी इशारों  व लचकती कमर से फैंस का मन मोह लेती है। आप लोगों ने सपना को स्टेज पर हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाते और हिंदी फिल्मी गानों पर डांस करते देखा होगा, लेकिन शायद आपने नागिन की तरह सपना की लचकती कमर नहीं देखी होगी। जी हां आजकल यूट्यूब पर एक वीडियो (Sapna Viral dance Video) खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर नागिन बनकर हरियाणवी कलाकार झंडु की बीन पर हाथ का फन बनाकर बिल्कुल नागिन की तरह कमर को लचका रही है। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।

SAPNA CHOUDHARY VIDEO
Sapna Chaudhary Viral Dance 10 oct 2024

हरियाणा की शान सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance) अपनी कमर की लचक, मनमोहक मुस्कान और दिलकश अंदाज के साथ स्टेज पर परफॉर्म करके समां बांध देती हैं। उनके कई ऐसे डांस वीडियो हैं, जिनमें सपना का लाजवाब डांस देखने के लिए फैंस व्याकुल रहते हैं। सपना ने हरियाणवी गानों (haryanvi songs) के साथ-साथ फिल्मी गानों पर भी बेहतरीन डांस करके फैंस को दीवाना बनाया है। लेकिन उनका यह डांस वीडियो एकदम अलग और अनोखा है। इस वीडियो में सपना की परफॉर्मेंस इतनी लाजवाब है कि 6 साल बाद भी फैंस का दिल नहीं भरा और वो बार-बार वीडियो देख रहे हैं। इस वीडियो का अब तक 1.2 मिलियन यानी 12.30 लाख बार देखा जा चुका है।


Sapna Chaudhary के आपने स्टेज पर कई लाइव डांस देखे होंगे, लेकिन ऐसा डांस नहीं देखा होगा। तकरीबन सवा छह मिनट के इस वीडियो में सपना का अलग ही रूप देखने को मिलेगा। इस वीडियो में सपना गुलाबी कुर्ता, नीली सलवार और सिर पर नीली चुन्नी ओढ़कर नागिन बनी हुई है। सपना के सामने झंडु सपेरा बनकर बीन बजा रहा है।  प्रकाश गांधी व नीता नायक के मशहूर हरियाणवी गाने 'नागिन धोरा री' (Nagin Dhora Ri Song) पर सपना नागिन की तरह कमर लचका रही है।

sapna choudhary 07 oct 2024
Sapna Chaudhary Viral Dance 10 oct 2024


इस वीडियो को यूट्यूब पर साल 2018 में शेयर किया गया था। हालांकि यह कार्यक्रम 2016 का है। लेकिन छह साल बाद भी इस वीडियो को देखने वालों की भीड़ कम नहीं हुई। सपना जयपुर के ग्रामीण इलाके में एक कार्यक्रम में डांस कर रही थी। वीडियो में सपना हाथ से नागिन जैसा फन बनाकर बीन के आगे गजब का डांस कर रही है और स्टेज पर भी लेट-लेटकर नागिन की तरह बलखाती नजर आ रही है। अगर आप भी के इस नागिन डांस (nagin dance) का मजा लेना चाहते हैं तो यह वीडियो जरूर देखें।

From Around the web