dance video 2025 : डॉली शर्मा ने मटकाया हैवी फिगर
Jagruk youth News, dance video 2025 : Haryanvi song डॉली शर्मा हरियाणा में फेमस डांसर है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई इै। इनके डांस वीडियो फैंस को खूब पसंद आते हैं। जब यह स्टेज पर लटके झटके दिखाती हैं तो फैंस दीवाने हो जाते हैं।
डॉली शर्मा (dolly sharma dance) अपने गदर डांस और नशीली अदाओं को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। वहीं आज के समय में इनका नाम हरियाणा के टॉप डांसर्स में आता है। इनके डांस की दीवानगी आज लोगों के सिर चढ़कर बोलती है।
सोशल मीडिया पर डॉली शर्मा का नए पुराने डांस वीडियो (dolly sharma viral Dance) आए दिन वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी उनका एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी गाने (Haryanvi song) 'मारे ठुमके' पर ताबड़तोड़ डांस करती दिख रही है। इनका हैवी फिगर मटकता देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। इनके डांस की दीवानगी न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरी दुनिया में है। डॉली शर्मा का फुर्तीला डांस देख बूढ़ों में भी जोश भर जाता है और उनके साथ झूमने लगते हैं।
dance video 2025 : स्टेज पर डॉली ने हिलाया शरीर का अंग अंग
सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहे डॉली शर्मा का डांस वीडियो (dolly sharma viral dance video) फैंस को खूब पसंद आ रहा है। डॉली शर्मा का यह डांस शो रात के समय का है। स्टेज पर डॉली रंगीन लाइटों के बीच अपना हैवी फिगर मटकाती नजर आ रही है।
डॉली ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है जिसमें वह बेहद हॉल लग रही हैं। फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो (dance video) को यूट्यूब पर अपलोड हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और लोगों को दीवाना बना दिया है। फैंस डॉली शर्मा के बोल्ड डांस को बार बार देखना पसंद कर रहे हैं। इनके बेहतरीन डांस और गजब की अदाकारी के दीवाने न सिर्फ बच्चे बल्कि बूढ़ें भी है। फैंस इनके ठुमकों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।