Dance Video : गोरी नागोरी ने किया धमाकेदार डांस
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh- gori nagori viral dance हरियाणवी स्टेज डांस में जब से गोरी नागोरी ने एंट्री की है तब से ही एक से बढ़कर एक धांसू परफॉर्मेंस देकर तहलका मचा दिया है। गोरी नागोरी के ताबड़तोड़ ठुमके और चीते जैसी फुर्ती देखकर सपना चौधरी जैसी बड़ी कलाकारों की भी बेचैनी बढ़ गई है।
वैसे तो गोरी नागोरी के सभी वीडियोज धूम मचाते रहते हैं, लेकिन आजकल एक वीडियो ने तो तूफान खड़ा कर दिया है। इस वीडियो में गोरी नागोरी स्टेज पर पीले कलर के कुर्ते और काली सलवार में हरियाणवी गाने ‘ठेके आली गली’ (theke aali gali) पर स्टेज तोड़ डांस कर रही है, जिसे देखने वालों को भी गोरी नागोरी की फुर्ती और ताबड़तोड़ ठुमके देखकर हैरानी हो रही है। वीडियो देखकर सभी लोग यही कह रहे हैं कि आजतक ऐसा खतरनाक डांस नहीं देखा।
ठेके आली गली गाने पर सपना चौधरी (sapna choudhary dance) व अन्य कई मशहूर डांसरों ने भी गजब के ठुमके लगाए हैं, लेकिन गोरी नागोरी ने तो सारी हदें ही पार कर दी। गोरी नागोरी कभी लेटकर तो कभी झुककर नॉटी इशारों (gori nagori ke dance video) के साथ ऐसे गजब के ठुमके लगा रही है, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है। सपना के ये खतरनाक डांस मूव्स देखकर जहां फैंस में दीवानगी बढ़ती जा रही है, वहीं सपना चौधरी जैसी मशहूर डांसरों की भी बेचैनी बढ़ रही है।
वीडियो देखने वाले गोरी नागोरी के इस स्टेज तोड़ डांस को अब तक की सबसे बेस्ट लाइव परफॉर्मेंस (Best Live Performance) बता रहे हैं। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर साल 2019 में शेयर किया गया था। बीते लगभग 5 सालों में इस गाने को 2 करोड़ 63 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी पीले रंग के कुर्ते और काली सलवार में स्टेज पर कितना खतरनाक डांस कर रही है।
Published By: Sunil Singh