Dance video : डांसर का हेवी फिगर देखकर मदहोश हुए लोग
हरियाणा में 'ठेके आली गली' गाना (Theke Aali Gali Hariyanvi Song) गली-गली में गूंज चुका है। इस बेहद पॉपुलर गाने पर कई स्टार डांसर्स अपने ठुमके दिखा चुकी हैं। मुस्कान बेबी और सुनीता बेबी ने तो इस गाने पर जोरदार ठुमके लगाकर कमाल ही कर दिया है।
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh, haryanvi song एक डांस वीडियो (Sunita Baby Or Muskan Baby Dance Videos) में दो डांसिंग क्वीन एक साथ ठुमके बरसाती नजर आ रही हैं। ये हैं सुनीता बेबी और मुस्कान बेबी। इन दोनों का ही डांसिंग फील्ड में बड़ा नाम है और जब इन दोनों के ठुमके एक साथ देखने को मिलें तो मजा ही कुछ और है। जमकर वायरल हो रहे एक हरियाणवी गाने पर ये दोनों ही गदर ढहा रही हैं।
फैंस के दिलों में आग
हरियाणा में 'ठेके आली गली' गाना (Theke Aali Gali Hariyanvi Song) गली-गली में गूंज चुका है। इस बेहद पॉपुलर गाने पर कई स्टार डांसर्स अपने ठुमके दिखा चुकी हैं। मुस्कान बेबी और सुनीता बेबी ने तो इस गाने पर जोरदार ठुमके लगाकर कमाल ही कर दिया है।
इन दोनों के डांस का जलवा इस डांस वीडियो (haryanvi viral stage dance) में आप देख सकते हैं। इतना ही नहीं इनके नॉटी इशारे व स्माइल भी लोगों के दिलों में आग लगा रहे हैं। बेहद हसीन अदाओं वाली ये दोनों स्टार डांसर्स फैंस का दिल लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं।
डांस मूव्ज देखकर मचले लोगों के दिल
हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सुनीता बेबी और मुस्कान बेबी जानी-मानी पॉपुलर डांसर हैं। सुनीता बेबी और मुस्कान बेबी (Muskan baby aur Sunita Baby) ने कई स्टेज डांस प्रोग्रामों में अपने डांस से तहलका मचाया है। इस समय 'ठेके आली गली' गाने पर इनका डांस खूब देखा जा रहा है।
यू ट्यूब पर इस गाने को लाखों बार देख चुके लोग इनकी खूबसूरती की भी खूब प्रशंसा कर चुके हैं। ऐसे डांस मूव्ज आपको कहीं देखने को नहीं मिलेंगे। गाने के बोल और म्यूजिक भी कलेजा छलनी कर रहे हैं। ऊपर से हेवी फिगर लचकाते हुए मुस्कान व सुनीता बेबी के ठुमकों (Hariyanvi Viral Dance Video)की बरसात फैंस को अंदर तक भिगो रही है।
Published By: Sunil Singh