सूर्या सिंह राजपूत के निर्देशन में दीपक कुमार राउत लेकर आ रहे हैं हिंदी सांग साँसे

इस म्यूजिक वीडियो के जरिए दीपक दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाले हैं, साथ ही वे ऑडियंस इमोशनल भी करने वाले हैं। इस म्यूजिक वीडियो एल्बम सांग में दीपक कुमार राउत और एक्ट्रेस एल कविता परमार की शानदार केमिस्ट्री दिखेगी।
 
saanse

Photo Credit:

मुंबई। कहते हैं कि अगर कोई कुछ करने ठान ले तो वह सपना साकार जरूर होता है। यह कर दिखाया है एक्टर दीपक कुमार राउत ने, जिन्होंने कड़े संघर्ष के दम पर वह मंजिल पा ली है, जिसका सपना उन्होंने बचपन में ही देखा था। जी हां! टैलेंटेड डायरेक्टर सूर्या सिंह राजपूत के निर्देशन में प्रोड्यूसर रामजी सिंह द्वारा निर्मित किया गया बिग लेवल पर हिंदी म्यूजिकल वीडियो सांग श्साँसेश् से एक्टर दीपक कुमार रावत बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं।

इस म्यूजिक वीडियो के जरिए दीपक दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाले हैं, साथ ही वे ऑडियंस इमोशनल भी करने वाले हैं। इस म्यूजिक वीडियो एल्बम सांग में दीपक कुमार राउत और एक्ट्रेस एल कविता परमार की शानदार केमिस्ट्री दिखेगी। वहीं एक्टर आर्यन द्विवेदी के साथ दीपक का को-ऑपरेशन काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। इस सांग की मेकिंग बिग लेबल पर की गई है। इसका पिक्चराइजेशन काबिले तारीफ है। 
इस म्यूजिक वीडियो एल्बम सांग के निर्माता राम जी सिंह हैं। निर्देशक सूर्या सिंह राजपूत हैं। डीओपी अमन राजपूत, आरिफ शेख हैं। इस वीडियो सांग के गीतकार और संगीतकार वीर भारद्वाज हैं।


गौरतलब है कि वीडियो सांग श्साँसेश् को लेकर दीपक कुमार राउत ने कहा कि श्इस वीडियो सांग के पीछे हमने बहुत मेहनत किया है, यानि कि हमने इतनी मेहनत की है कि उसे शब्दों में बयाँ नहीं कर सकते हैं। बस यही कहूँगा कि हमारी पूरी टीम ने इसकी मेकिंग में जी जान लगा दिया है। यह सांग जब रिलीज होगा तो हर किसी को हमारी मेहनत जरूर पसंद आएगी। इस गाने के कांसेप्ट के बारे में उन्होंने बताया कि लिव इन की रिलेशन में रहने वाले दो प्रेमियों के बीच में जब तीसरे की एंट्री होती है तो क्या स्थिति-परिस्थिति उत्पन्न होती है, इसी नाटकीय घटना को इस गाने में फिल्माया गया है। जोकि ऑडियंस के लिए काफी इंट्रेस्टिंग होगा। इस गाने के गीतकार और संगीतकार वीर भारद्वाज हैं, जिन्होंने दिन रात जागकर काफी मेहनत किया है।  

एक्टिंग की तालीम की बात करने पर दीपक कुमार राउत ने बताया कि श्अभिनय की शुरुआत दसवीं कक्षा से ही हो गई थी, उस समय एक फ़िल्म आई थी, जोकि काफी चर्चित थी। उसी समय टीचर ने सबसे पूछा कि जीवन में किसे क्या बनना है पढ़ लिखकर, तो जब मेरी बारी आई तो मैंने कहा कि मुझे एक्टर बनना है। तो यह एक्टिंग का कॉन्सेप्ट मुझे वहीं से आया था।  पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं लग गया था लाइफ सेट करने में। लेकिन एक ऐसा वक्त आया जब दुबारा लॉक डाउन लगा तो मेरे मन में वापस एक्टिंग का ख्याल आया और मुंबई आकर मैंने एक्टिंग की ट्रेनिंग लिया, उसके बाद काफी स्ट्रगल किया और फिर मुझे इस प्रोजेक्ट में चांस मिला है।


उन्होंने आगे बताया कि श्इस म्यूजिकल वीडियो अल्बम की को-एक्टर आर्यन द्विवेदी ने काफी हेल्प किया है। उनका को-ऑपरेशन बहुत अच्छा रहा। एक्ट्रेस एल कविता परमार के साथ केमिस्ट्री काफी अच्छी रही है। हमारी ट्यूनिंग फुल टू धमाल मचाने वाली है। मैंने पहली बार कैमरा फेश किया था तो मैं काफी नर्वस था। मेरा फर्स्ट टाइम था और कविता ने बहुत सारा एक्ट किया हुआ है। तो उन्होंने हर पल मेरा सपोर्ट किया और बहुत ज्यादा को-ऑपरेट किया। जिससे हमारा परफॉर्मेंस बहुत अच्छा हो गया।


इस गाने के डायरेक्टर सूर्या सिंह राजपूत के बारे में उन्होंने बताया कि श्डायरेक्टर सूर्या सिंह राजपूत ने बड़ी मेहनत से इस वीडियो एल्बम की मेकिंग किया है। उन्होंने मुझे एक-एक चीज की बारीकियां समझाया था, उनकी जितनी तारीफ करूं वह कम होगी। जिस जगह पर मैं कंफ्यूज हुआ या मेरी समझ में कम आया, उस समय उन्होंने बड़े अच्छे से समझाकर मेरा हौसला अफजाई किया। जिससे एक अच्छा प्रोजेक्ट बनकर तैयार हुआ है। उम्मीद करता हूँ कि आने वाला वीडियो अल्बम सांग श्साँसेश् ऑडियंस को बहुत पसंद आएगा। 

अंत में उन्होंने ऑडियंस से कहा कि श्यह गाना ज़ी म्यूजिक ऑफिशियल चौनल पर रिलीज होगा। इस गाने से मैं दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ना चाहता हूँ। दर्शक इस सांग को देखकर काफी इमोशनल होंगे। मैं लोगों से अपील करता हूँ कि जब यह सांग रिलीज होगा तो ज्यादा ज्यादा लोग इसको देखें, ताकि ज्यादा ज्यादा व्यूज आये। इस गाने को देखकर कमेंट भी करें कि हमने कैसे काम किया है और कोई कमी है तो वह भी बताएं ताकि आगे हम सुधर कर सकें और अगली बार और भी अच्छा वर्क करेंगे।श्

From Around the web