Gori nagori के देसी अंदाज देखकर फैंस हुए फिदा

हरियाणा की सकीरा कही जाने वाली गोरी नागोरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनके डांस की तूती आज पूरी दुनिया में हैं। लाखों की  फैन फॉलोइंग वाली गोरी नागोरी का नया गाना 'सूरमा-2' (Surma-2 song) यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा है।
 
Gori nagori new dance Video

Jagruk Youth News , 7 october 2024 -  Gori nagori new dance Video : स्टेज व आइटम डांस में स्टार डांसर गोरी नागोरी के चर्चे आज हर जगह हैं। इनके डांस मूव्ज का हर कोई कायल है। ये अपने ठुमकों से लाखों लोगों को एक साथ आहें भरने पर मजबूर कर देती हैं। बेहद खूबसूरत डांसिंग क्वीन गोरी नागोरी का हाल ही में आया एक नया डांस वीडियो (Gori nagori new song )लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 


हरियाणा की सकीरा कही जाने वाली गोरी नागोरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनके डांस की तूती आज पूरी दुनिया में हैं। लाखों की  फैन फॉलोइंग वाली गोरी नागोरी का नया गाना 'सूरमा-2' (Surma-2 song) यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा है। यह एक स्टेज डांस न होकर म्यूजिक वीडियो सॉन्ग है। इसमें वे घाघरा चोली में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हर कोई उनकी खूबसूरती और डांस (gori nagori item dance) की तारीफ कर रहा है।


इस गाने में गोरी नागोरी आंखों में सुरमा लगाकर डांस करती दिखाई दे रही हैं। उनके फेस एक्सप्रेशन लोगों का दिल लूट रहे हैं। 2 दिन में ही इस गाने (Gori nagori New Song) को दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वैसे भी गोरी नागोरी के नए व पुराने गाने हर समय सोशल मीडिया पर वायरल (harynavi viral dance) होते रहते हैं। लोग इनके ठुमकों को देखकर बेहाल हो जाते हैं।

गोरी नागोरी के डांस की सबसे (Gori Nagori Dance Video) बड़ी खूबी यह है कि वे कमरतोड़ डांस बिजली जैसी फुर्ती के साथ करती हैं। इससे वे पूरा स्टेज हिला देती हैं। हेवी फिगर को लचकाकर ऐसे ठुमके मारती हैं कि देखने वाले पानी पानी हो जाते हैं। इनकी अदाएं भी दिल लूटने वाली होती हैं। गोरी नागोरी पंजाबी, राजस्थानी व भोजपुरी गानों (Bhojpuri Song) पर डांस करके भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।


गोरी नागोरी (Gori Nagori) सलमान खान के रीयलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। 'सुरमा 2' के म्‍यूजिक वीडियो में गोरी नागोरी के साथ सन्‍नी चौधरी डांस व एक्टिंग से गाने (New haryanvi song) को और मजेदार बना रहे हैं। दोनों की केमिस्‍ट्री जबरदस्‍त लग रही है। खासकर काले रंग की चमकदार घाघरा-चोली में गोरी नागोरी  के ठुमके कई गानों में देखने को मिलते हैं। इस गाने में भी यह लुक गजब का लग रहा है। गोरी नागोरी के इस देसी अंदाज पर हर कोई फिदा हो रहा है।

Written By Sunil Singh

यह भी पढ़ें- 

Viral video : दो लड़कियों ने गजब का किया डांस, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

SAPNA CHOUDHARY ने मचाया ऐसा बवाल जमकर देख रहे Video

From Around the web