"Desi Bhabhi Sexy Video" फिल्मी गाने पर लड़की ने किया मदहोश करने वाला डांस
Jagruk Youth News, New Delhi. Desi Bhabhi Sexy Video , बॉलीवुड का गाना कयामत कयामत तो सुना ही होगा इस गाने को ‘हेमा सरदेसाई’ और ‘सोनू निगम’ में मिलकर अपनी बेहद सुरीली आवाज में गाया है, आए दिन लोग इस गाने पर डांस कर वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं, हाल ही में आया यह डांस वीडियो जिसमें की एक लड़की बॉलीवुड के इस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
रोजाना सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गाने से जुड़े डांस के ढेरों वीडियो वायरल होते हैं, वायरल हो रहे ढेरों वीडियो में से यह एक वीडियो भी है जिसमें की एक लड़की बॉलीवुड का गाना “कयामत कयामत” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। इस वीडियो में लड़की हरे रंग का सूट पहनकर लोगों के बीच कमाल का डांस स्टेप कर रही है,
डांस करते हुए अपने चेहरे पर बेहद खूबसूरत सा एक्सप्रेशन भी दे रही है, लड़की अपने फुल एनर्जी में पूरे जोश के साथ बवाल डांस कर रही है और लोगों के बीच अपने डांस का जलवा बिखेर रही है, लड़की का एक-एक डांस स्टेप बेहद दिलचस्प लग रहा है, एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर लड़की ने अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया है।