Haryanvi Dance : फिल्मी गाने पर कोमल रंगीली ने पार की सारी हदें
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh, हरियाणवी गाने ' कदे टोक लाग जा' (kade Tok Lag Ja) पर कोमल रंगीली ने अपने हेवी फिगर को ऐसे लचकाया है कि बूढ़े भी जोश में आ गए हैं। लोग इस डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।
कोमल रंगीली के ठुमकों को देखकर हर कोई मदहोश हो जाता है। कोमल रंगीली खूबसूरत डांसर्स की लिस्ट में शुमार हैं। लोग इनकी झलक पाने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। इनके डांस (Komal Rangili viral Dance )के तो लोग इस कद्र दीवाने हैं कि डांस देखते ही हर किसी का नाचने का मन करने लगता है और दिल झूमने पर मजबूर हो जाता है। 'कदे टोक लाग जा' गाने पर कोमल रंगीली के डांस को यू ट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं, फिर भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। फैंस कोमल रंगीली के लटके-झटके देखकर लट्टू हो रहे हैं।
जब भी कोमल का कोई नया डांस वीडियो (haryanvi stage dance) आता है तो मिनटों में वायरल हो जाता है। लोग इनके नये डांस वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस समय वायरल हो रहे डांस वीडियो को देखकर लोग डांस के साथ-साथ कोमल रंगीली की खूबसूरती की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस डांस वीडियो (haryanvi song) में कोमल रंगीली ने सलवार कुर्ती में स्टेज पर कातिलाना डांस से समां बांध दिया है। लोगों की भीड़ इनके डांस को देखकर रोमांचित हो रही है। फुर्तीले व गदर डांस के कारण कोमल रंगीली का नाम आज हर किसी की जुबां पर चढ़ा हुआ है।
Published By: Sunil Singh