संभल में विभाग ने एक नेता सहित 58 लोगों पर किया बिजली चोरी का केस ​​​​​​​

नगर के मोहल्ला रायसत्ती में एसडीओ शहर संतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने दस घरों में बिजली की चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ विजिलेंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
 
संभल में बिजली विभाग चैकिंग करती हुई।

Photo Credit: sbl

टीम ने रूकनुद्दीन सराय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष वासिफ समेत 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी।
टीम ने बबराला, गुन्नौर और कैल गांव में करीब 40 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।  

बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने बृहस्पतिवार को बिजली चेकिंग अभियान चलाया।

Jagruk Youth News Desk, Sambha, Oct 26, 2024, Written By: Sunil Singh,  संभल जनपद में बिजली विभाग ने बड़ा अभियान चलाया है। संभल के बिजली विभाग की दो टीम ने बृहस्पतिवार को मोहल्ला रायसत्ती और रूकनुद्दीन सराय में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने रूकनुद्दीन सराय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष वासिफ समेत 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया है। 

नगर के मोहल्ला रायसत्ती में एसडीओ शहर संतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने दस घरों में बिजली की चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ विजिलेंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।  वहीं, शहर से सटे गांव रूकनुद्दीन सराय में एसडीओ तृतीय कृष्ण गोपाल के नेतृत्व में टीम ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष वासिफ समेत आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी है।

इन सभी के खिलाफ विजिलेंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एक्सईएन (विद्युत) नवीन गौतम ने बताया कि शहर में हाई लाइन लॉस को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा बकाया वसूली का भी अभियान चल रहा है। 


बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने बृहस्पतिवार को बिजली चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने बबराला, गुन्नौर और कैल गांव में करीब 40 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।  टीम ने गुन्नौर के गांव कैल में 25 लोगों को केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा।

इनकी केबिल जब्त कर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा बबराला नगर के कल्लू नगला और लेखपाल कॉलोनी में 10 घरों में चोरी से बिजली चलती मिली। जबकि गुन्नौर में पांच मकानों में अवैध रूप से कटिया डालकर बिजली चलती मिली। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।  

Published By: Sunil Singh

From Around the web