Komal Rangili ने किया ऐसा डांस, Video वायरल

 कोमल रंगीली अपने फैंस को लुभाने में सबसे आगे चल रही है। इन दिनों कोमल रंगीली के मस्त डांस (Komal Rangili Hit Dances) का एक वीडियो यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे दर्शक बार-बार देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
 
Komal Rangili 11 oct 2024

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News , 11 october 2024 -  यूट्यूब पर हरियाणवी गाने (haryanvi songs) और डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। लाखों लोग अपने मोबाइल या टीवी पर सपना चौधरी, गोरी नागोरी (gori nagori) और कोमल रंगीली जैसी डांसरों के बेहतरीन डांस का मजा लेते हैं। सभी डांसर अपनी मस्त अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं।


 कोमल रंगीली अपने फैंस को लुभाने में सबसे आगे चल रही है। इन दिनों कोमल रंगीली के मस्त डांस (Komal Rangili Hit Dances) का एक वीडियो यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे दर्शक बार-बार देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इस वीडियो में कोमल रंगीली हरियाणवी गाने 'कूद पड़ी रंग मेला में' (kud padi rang mela song) पर नीले कलर के सूट में मस्त अदाओं के साथ झूम-झूमकर डांस कर रही है। 

कोमल रंगीली  (Komal Rangili Dance) का डांस जहां गजब का होता है, वहीं उनकी खूबसूरती भी फैंस को बहुत ज्यादा पसंद है। कोमल रंगीली जब स्टेज पर परफॉर्म करती है तो दर्शक उसे टिकी नजरों से निहारते रहते हैं और उसकी खूबसूरती की तारीफ भी करते हैं। कोमल रंगीली भी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ धमाकेदार डांस से दर्शकों को नजरें हटाने का मौका नहीं देती। वो स्टेज पर जब नॉटी इशारों के साथ परफॉर्म करती है तो जवान तो क्या बूढ़े भी उसके जोरदार ठुमके और खूबसूरती के कायल हो जाते हैं।

 डांस वीडियो वायरल (Komal Rangili Viral dance Video) हो रहे हैं। हर वीडियो में कोमल रंगीली का जहां गजब का डांस देखने को मिलता है, वहीं उसकी मस्त अदा भी दर्शकों का दिल लूट लेती है। कोमल रंगीली की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा होता जा रहा है और लोग उनके जोरदार ठुमके देखने के लिए बार-बार वीडियो देखते रहते हैं। लगातार बढ़ती जा रही फैन फॉलोइंग की वजह से वो मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance Video) पर भी भारी पड़ रही है।

Written By Sunil Singh

यह भी पढ़ें- 

Viral video : दो लड़कियों ने गजब का किया डांस, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

SAPNA CHOUDHARY ने मचाया ऐसा बवाल जमकर देख रहे Video

From Around the web