"Komal Rangili video 2025" Komal Rangili का दिलकश अंदाज देखकर मदहोश हुए फैंस ​​​​​​​

बॉलीवुड के गाने 'कयामत-कयामत' पर कोमल रंगीली ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि पूरा स्टेज ही हिलता नजर आ रहा है। गजब की फुर्ती के साथ डांस करने वाली कोमल रंगीली (komal rangili ka dance) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इस गाने का डांस वीडियो देखकर फैंस रोमांचित हो रहे हैं।
 
Komal Rangili viral Dance

Photo Credit: facbook

 Jagruk Youth News, haryanvi Dance Video कोमल रंगीली के स्टेज डांस की बात ही कुछ ओर है। ये जब भी किसी गाने पर डांस परफोर्मेंस करती हैं तो लोग दिल थामने पर मजबूर हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है बॉलीवुड के पॉपुलर गाने 'कयामत-कयामत' (kyamat kyamat hindi song) पर कोमल रंगीली के किए गए डांस वीडियो में। यह डांस वीडियो आजकल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

इस गाने में कोमल रंगीली अपने दिलकश अंदाज से फैंस का दिल लूटती नजर आ रही हैं। यह  हिंदी गाना वैसे तो बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन व एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का है, लेकिन कोमल रंगीली ने इस पर ऐसा डांस किया है कि सभी डांसर्स की छुट्‌टी करती दिखाई दे रही हैं। भीड़ भी उनके डांस (Komal Rangili viral Dance) को देखकर सीटी पे सीटी बजा रही है। कोमल रंगीली के गई गाने लोगों को क्रेजी कर चुके हैं।


बॉलीवुड के गाने 'कयामत-कयामत' पर कोमल रंगीली ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि पूरा स्टेज ही हिलता नजर आ रहा है। गजब की फुर्ती के साथ डांस करने वाली कोमल रंगीली (komal rangili ka dance) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इस गाने का डांस वीडियो देखकर फैंस रोमांचित हो रहे हैं।

इस डांस वीडियो में कोमल रंगीली एक गांव में स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं। पूरा गांव कोमल के लचकते फिगर को देखकर लट्‌टू होता दिखाई दे रहा है। इस डांस वीडियो (haryanvi dance video) को सवा करोड़ से भी अधिक बार यू ट्यूब पर देखा जा चुका है।

From Around the web