Monalisa एक्टिंग और डांस की दुनिया में ऐसे बनी रातों-रात स्टार

monalisa भोजपुरी क्वीन व स्टार एक्ट्रेस मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू करने से पहले बहुत ही कम पैसों में होटल में जॉब की थी। इनका असली नाम अंतरा बिस्वास है। 21 नवंबर 1982 को कोलकाता में जन्मीं मोनालिसा सिनेमा जगत में आने से पहले 16 साल की उम्र में एक होटल में रिसेप्शनिस्ट थीं।
 
Monalisa  12 oct 2024

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News, 12 october 2024,-(Bhojpuri actress monalisa) आज भोजपुरी फिल्मों व गानों का जादू हर किसी पर छाया हुआ है। भोजवुड को पहचान दिलाने में ग्लैमर गर्ल मोनालिसा का सबसे बड़ा रोल है। एक्टिंग और डांस की दुनिया में मोनालिसा ने कदम रखा तो रातों-रात स्टार बन गईं। अपनी खूबसूरती, मदहोश कर देने वाली अदाओं और दमदार एक्टिंग से इनको खूब पॉपुलेरिटी मिली।

ये जल्द ही इतनी फेमस हो गई कि एक फिल्म के लिए लाखों की फीस चार्ज (Monalisa ki ek film ki fees) करने लगी थीं। आज इनकी कमाई का कोई ठिकाना नहीं है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था कि मोनालिसा को 120 रुपये में होटल में जॉब करनी पड़ी थी। अब मोनालिसा ग्लैमर, डांस, एक्टिंग और खूबसूरती के लिए तो जानी ही जाती हैं, कमाई के मामले में भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं।

ऐसे शुरू हुआ मोनालिसा का फिल्मी सफर

भोजपुरी क्वीन व स्टार एक्ट्रेस मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू करने से पहले बहुत ही कम पैसों में होटल में जॉब की थी। इनका असली नाम अंतरा बिस्वास है। 21 नवंबर 1982 को कोलकाता में जन्मीं मोनालिसा सिनेमा जगत में आने से पहले 16 साल की उम्र में एक होटल में रिसेप्शनिस्ट थीं।

इसके बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो मोनालिसा को सबसे पहले ओड़िया भाषा में एक्टिंग दिखाने का अवसर मिला। मोनालिसा को उस समय बी-ग्रेड फिल्मों (monalisa songs) में भी काम करना पड़ा था। बाद में अपनी जबरदस्त एक्टिंग व डांस के दम पर वे भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस बनीं व अब टीवी सीरियल्स में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। आज वे लग्जरी लाइफ जीती हैं और करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। 

Monalisa  Video

मोनालिसा आज भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं। इनको भोजपुरी गानों (Bhojpuri Song) व टीवी पर रियलिटी शो बिग बॉस-10 से जबरदस्त पॉपुलेरिटी मिली थी। बिग बॉस में आने के बाद मोनालिसा को टीवी सीरियल्स में भी काम करने का मौका मिला। मोनालिसा 'नजर 1' और 'नजर 2' सीरियल में लीड रोल करके काफी सुर्खियों में आईं और खूब पॉपुलर भी हुईं। मोनालिसा (monalisa dance video) को 'बेकाबू' शो में किए गए अभिनय से भी जबरदस्त पॉपुलेरिटी मिली।

Monalisa
मोनालिसा ने 2007 में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इनकी पहली फिल्म भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ  'कहां जइबा राजा नजरिया लड़ाइके' रिलीज हुई। यह फिल्म (monalisa ki pahli film)रिलीज होते ही हिट हुई और मोनालिसा स्टार एक्ट्रेस बन गईं।

आम्रपाली दुबे (amarpali dubey)ने भी निरहुआ संग पहली फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी की थी। वे भी पहली फिल्म से ही स्टार एक्ट्रेस में शुमार हो गई थीं। मोनालिसा ने भोजपुरी (bhojpuri dance video) के अलावा, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी, उड़िया और बंगाली भाषा की सैकड़ों फिल्मों में काम करके नाम कमाया है। मोनालिसा अब एक भोजपुरी फिल्म के लिए करीब 10 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं और दावा किया जा रहा है कि वे आज 20 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

Edited By  Sunil Singh 

यह भी पढ़ें- 

Public holiday : कल से लगातार तीन दिन का अवकाश, बंद रहेंगे सभी स्कूल और बैंक

अगर आपके पास भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट तो जानें ले RBI का नया नियम

From Around the web