Sapna ka Dance : सपना चौधरी ने देसी अंदाज में किया बैली डांस
sapna choudhary dance : हरियाणवी क्वीन तो कोई देसी क्वीन तो कोई डांसिंग क्वीन के नाम से पुकारता है। सपना चौधरी की पॉपुलेरिटी केवल भारत में ही नहीं, विदेशों में भी है। कुछ दिन पहले ही कान्स अवॉर्ड शो में रेड कार्पेट पर चलकर सपना चौधरी देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।
सपना चौधरी ने जलेबी की तरह हिलाई कमर
सपना चौधरी इन दिनों अपने दूसरे बेबी के जन्म के बाद स्टेज से दूर हैं। लेकिन फैंस उनके इतने दिवाने हैं कि उनके पुराने वीडियोज (sapna chaudhary dance) को भी देखे बगैर नहीं छोड़ते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो चार पांच साल पहले का है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज से महफिल लूट रही हैं। सपना चौधरी को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे हैं। सभी स्टेज पर ही अपनी नजर टिकाए हुए हैं।
निक्कर निक्कर मैं नाम के गाने पर सपना चौधरी डांस करती नजर आ रही हैं। जलेबी की तरह कमर घुमाकर सपना चौधरी डांस कर रही हैं। साथ में गाने के बोल भी दौहरा रही हैं। सपना चौधरी (sapna chaudhary latest video) गाने के हर बोल पर अलग स्टेप (sapna choudhary dance staps) करके दिखा रही हैं। उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। इसी वीडियो में सपना चौधरी ने सूट सलवार के साथ लंबी जालीदार चुन्नी ओढ़ी है। इसमें वह जमकर ठुमके लगा रही हैं। लंबी चोटी उनके पिछे नागिन की तरह लहरा रही है।
देसी अंदाज में किया बैली डांस
वीडियो में सपना चौधरी (sapna chaudhary viral video) की अदाएं दिख रही हैं। वह अलहड़ जवानी का डांस कर बुजुर्गों को भी जवां कर रही हैं। सपना चौधरी की एक झलक पाने को लोग दीवाने नजर आ रहे हैं। उनके डांस को हर कोई अपने मोबाइल में कैद करने की कोशिश कर रहा है। भीड़ में सभी ने हाथों में मोबाइल फोन निकाल रखे हैं।
सपना चौधरी का यह डांस वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि यह किसी पुराने प्रोग्राम की है। सपना चौधरी (sapna chaudhary desi dance) ने सूट में देसी अंदाज में बैली डांस किया है। उनकी डांस की कला को कई अदाकाराएं करने की कोशिश करती हैं, लेकिन सपना जैसी बात नहीं बन पाती। सपना चौधरी को देखने वालों ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट्स की बाढ़ ला दी है।
सपना चौधरी (sapna chaudhary life story) ने शुरुआत में कुछ हजार रुपयों से स्टेज पर परफोर्मेंस देनी शुरू की थी, लेकिन उन्होंने ऐसी मेहनत की चाहने वालों की बदौलत अब सपना चौधरी अपने एक स्टेज प्रोग्राम के लिए बीस से पच्चीस लाख रुपये चार्ज करती हैं। सपना चौधरी बॉलीवुड में एक फिल्म भी कर चुकी हैं। इसके अलावा भोजपुरी और पंजाबी इंडस्ट्री में भी सपना चौधरी अपनी अदाओं का जादू बिखेर चुकी हैं।