Sapna Choudhary Video : सपना चौधरी के लटके झटके देख हजारों की भीड़ हुई बेकाबू

Sapna Choudhary Video : सपना चौधरी के लटके झटके देख हजारों की भीड़ बेकाबू हो जाती है। सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं।
 
Sapna Choudhary Video

Photo Credit: facbook

Sapna Choudhary Video : सपना चौधरी के लटके झटके देख हजारों की भीड़ बेकाबू हो जाती है। सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। 
 चमकीली रोशनी वाले बड़े-बड़े लाइट्स लगाए जाते हैं। स्‍टेज के पीछे भी LED की बड़ी सी स्‍क्रीन होती है। यकीनन बतौर कलाकार सपना चौधरी के लिए ये एक बड़ी उपलब्‍ध‍ि है। लेकिन जो भी कहिए, रागनी का जो असली मजा गांव के बीच छोटे से स्‍टेज पर होता था, वह अब नए चमक-दमक वाले स्‍टेज शोज में नहीं मिलता है।


बहरहाल, शुक्रिया यूट्यूब का जहां सपना चौधरी के कई ऐसे पुराने डांस वीडियोज मिल जाते हैं, जहां उनकी धमक और उनका अंदाज आज भी दिलों पर छुरियां चलाता है। अब जरा इसी डांस वीडियो को ले लीजिए।


इसमें पहली नजर में देखकर शायद आप धोखा भी खा जाएं, पर ये सपना चौधरी ही हैं। नजफगढ़ में एक रागनी सजी थी, जहां नीले-हरे सूट में सपना ने जहर डांस किया था।


सपना चौधरी इस वीडियो में 'खरबूजे सी तेरी जवानी' हरियाणवी गाने पर ठुमके लगा रही हैं। यह वीडियो करीब 8 साल या उससे भी अध‍िक पुराना है। यूट्यूब पर इसे 'सपना सिंगर लाइव' नाम के चैनल ने 7 साल पहले शेयर किया था। वीडियो को करीब 3 लाख व्‍यूज मिले हैं। लेकिन आप इसमें सपना का डांस और गांव वालों के चेहरे पर उत्‍साह देख‍िए, यकीन मानिए आज इससे सुखद और कुछ भी नहीं है।

From Around the web