दुबई इवेंट से Shah Rukh Khan वायरल हुई वीडियो, जीता फैंस का दिल
Highlights
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाहरुख खान के दुबई इवेंट के कई पोस्ट सामने आए हैं।
इंटरनेट पर सामने आई फोटो और वीडियो में शाहरुख खान का अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है।
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Oct 28, 2024, Written By: Sunil Singh,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाहरुख खान के दुबई इवेंट के कई पोस्ट सामने आए हैं। इंटरनेट पर सामने आई फोटो और वीडियो में शाहरुख खान का अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है।
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान हमेशा ही फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। शाहरुख को लेकर लोगों में अलग ही लेवल का क्रेज और एक्साइटमेंट देखने को मिलता है। कोई फिल्म हो या कोई गाना या फिर कोई इवेंट ही क्यों ना है… अगर उसमें शाहरुख खान गए हैं, तो शाहरुख का अंदाज फैंस के सिर चढ़ना तो लाजिमी है। इस वक्त ऐसा ही कुछ माहौल सोशल मीडिया पर बना हुआ है।
दुबई इवेंट के वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाहरुख खान के दुबई इवेंट के कई पोस्ट सामने आए हैं। इंटरनेट पर सामने आई फोटो और वीडियो में शाहरुख खान का अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में शाहरुख खान स्टेज पर नजर आ रहे हैं। साथ ही ‘झूमे जो पठान’ पर थिरक रहे हैं। किंग खान का ये अंदाज हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है।
किंग ने दिया अपना सिग्रनेचर पोज
From singing to grooving on Jhoome Jo Pathaan, King Khan leaves everyone breathless—he’s impossible not to adore! ♥️✨@iamsrk#ShahRukhKhan #SRK #KingKhan #DYAVOLAfterDarkDXB #Dyavol #JhoomeJoPathaan pic.twitter.com/jIZLY07J2R
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) October 27, 2024
वहीं, अगर दूसरे वीडियो की बात करें तो इसमें किंग खान अपना सिग्रनेचर पोज देते नजर आ रहे हैं। शाहरुख के इस मूवमेंट पर फैंस बेहद खुश होते हैं और खुशी से झूम उठते हैं। इसके अलावा किंग खान के डांस मूव्स भी लोगों को दीवाना बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि Shah Rukh Khan Universe Fan Club पेज ने शेयर किए हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
हालांकि ये कहा नहीं जा सकता कि ये वीडियो लेटेस्ट हैं या फिर पुराने किसी इवेंट के हैं। गौरतलब है कि शाहरुख खान अक्सर ही अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं। इंटरनेट पर सामने आए इन वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि दिल जीत लिया किंग खान ने। दूसरे यूजर ने लिखा कि किं, किंग होता है। तीसरे यूजर ने कहा कि मजा आ गया।
2023 में लूटा बॉक्स ऑफिस
इस तरह कमेंट्स के जरिए शाहरुख के फैंस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं। गौरतलब है कि साल 2023 शुरू होते ही शाहरुख खान ने लोगों को दिल जीतना शुरू कर दिया था। साल के शुरू में शाहरुख खान की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस लूटा, तो साल के बीच में ‘जवान’ ने धमाकेदार कमाई की और साल 2023 खत्म होते-होते ‘डंकी’ ने लोगों का मनोरंजन किया। किंग खान की कोई फिल्म रिलीज हुई हो और वो हिट ना हो ऐसा तो एसआरके के फैंस होने नहीं दे सकते। जी हां, एक्टर की फिल्मों के लिए अलग ही क्रेज रहता है।
Published By: Sunil Singh