Shreya Chaudhary ने चढती जवानी का ढहाया कहर
Jagruk Youth News , 10 october 2024 - haryanvi dance , श्रेया चौधरी अपने डांस को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लोग श्रेया का ये अंदाज खूब पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब चैनल पर श्रेया चौधरी के दर्जनों ऐसे वीडियो हैं जिनके व्यूज लाखों में हैं। इस बीच श्रेया चौधरी एक और डांस वीडियो (Dance Video) इंटरनेट पर काफी वायरल रहो रहा है। ये डांसर (Shreya Chaudhary New Video) अपने हर गाने में कुछ ना कुछ नए चीजें जरूर करती हैं। अपने इस परफॉर्मेंस में भी श्रेया चौधरी ने खुद पर कई पानी की बोतलें खाली कर दीं।
इस परफॉर्मेंस में श्रेया डांस (Dance Video) करते हुए खुद के उपर कई बोतलों के पानी को खुद पर उड़ेल लेती हैं। यानी श्रेया चौधरी भीगते हुए कमर लचकाती हैं। यही नहीं उनके डांस को देख स्टेज पर ही बैठे अंकल श्रेया पर पैसों की बारिश करते हैं और ठुमके भी लगाते हैं।
काले सूट में श्रेया चौधरी ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ गाने पर भयंकर डांस कर रही है। गौरतलब है कि डांस परफॉर्मेंस से देशभर में लोकप्रिय हो चुकीं सपना चौधरी (Sapna Chaudhary ka Dance) के पीछे अब डांसर्स की लंबी कतार बन चुकी है। अब सपना के साथ-साथ सुनीता बेबी, गोरी नागोरी और श्रेया चौधरी का भी नाम लिया जाने लगा है।
इनमें से दो डांसर हरियाणा और एक राजस्थान से संबंध रखती है। इससे पहले हरियाणा की ही डांसर सुनीता बेबी का भी इस गाने पर किया डांस काफी वायरल हुआ था। सुनीता के कई डांस वीडियो (Dance Video) तो सपना चौधरी के वीडियो से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं। फिलहाल श्रेया चौधरी का डांस वीडियो सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। वहीं श्रेया चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहती है। सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।
Written By Sunil Singh