Rachna Tiwari ने चोली में जब उड़ेली बोतल तो बजने लगी सीटी, देखे वीडियो

Rachna Tiwari का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी मशहूर हरियाणवी (Haryanvi songs) गाने 'नई सी बोतल' (Nayi Si Botal) पर बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ लोगों पर अपने जोरदार ठुमकों का नशा चढ़ा रही है। स्टेज के सामने भीड़ में शामिल बुजुर्ग लोग भी रचना पर नोटों की बारिश कर रहे हैं।
 
Rachna Tiwari 12 oct 2024

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News , 12 october 2024 (Rachna Tiwari Haryanvi Dance) रचना तिवारी का डांस नहीं देखा होगा। रचना तिवारी का दिलकश अंदाज (Rachna Tiwari) हर किसी को दीवाना बना देता है। रचना जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती है तो अपनी नशीली अदाओं से लोगों को मदहोश कर देती है।


आजकल भी रचना तिवारी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी मशहूर हरियाणवी (Haryanvi songs) गाने 'नई सी बोतल' (Nayi Si Botal) पर बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ लोगों पर अपने जोरदार ठुमकों का नशा चढ़ा रही है। स्टेज के सामने भीड़ में शामिल बुजुर्ग लोग भी रचना पर नोटों की बारिश कर रहे हैं।

Rachna Tiwari
रचना तिवारी अपने हॉट डांस मूव्स (Rachna Tiwari Hot Dance Video) से जवानों के साथ-साथ बूढ़ों को भी मदहोश करती जा रही है। लोग उनके जहां नये वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं वहीं उनके पुराने वीडियो (rachna tiwari old video) भी बार-बार देखते हैं। इस वीडियो में भी लोगों में रचना के ठुमकों का नशा साफ देखा जा सकता है। हालांकि 'नई सी बोतल' गाने के इस वीडियो में गाने का टाइटल 'दिल के खोलेगी' (Dil Ke Kholegi) दिया गया है।

rachna-tiwari

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि परफॉर्मेंस के दौरान जहां गजब के ठुमके (Dance Video) लगाकर लोगों को इंप्रेस कर रही है, वहीं जब उन्होंने चोली में बोतल उड़ेली तो भीड़ में आए लोग सीटी बजाने लगे। रचना का यह दिलकश अंदाज देखकर बुजुर्ग लोगों का भी दिल मचल गया और वो रचना पर नोटों की बारिश करने लगे। रचना का यह वीडियो रिलीज होने के इतने दिन बाद भी फैंस को खूब लुभा रहा है और वो इसे बार-बार देख रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 2.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं यानी इस वीडियो को 2,343,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Edited By  Sunil Singh 

यह भी पढ़ें- 

Public holiday : कल से लगातार तीन दिन का अवकाश, बंद रहेंगे सभी स्कूल और बैंक

अगर आपके पास भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट तो जानें ले RBI का नया नियम

From Around the web