हरियाणा के अमित नरवार को फ्रांस की सिसेल मैरेली से हुआ प्यार, हिंदू रीति-रीवाजों से रचाई शादीअमित नरवार ने फ्रांस की सिसेल मैरेली से की शादी, गजब के है लव स्टोरी
30 वर्षीय अमित नरवार की दोस्ती फ़्रांस की रहने वाली सीसेल मैरिली से उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई। अमित कोरोना काल से पहले सन् 2019 में ऋषिकेश में योगा टीचर की जॉब करता था और सीसेल मैरिली ऋषिकेश में योगा सीखने के लिए 2 महीने का कोर्स करने के लिए आई थी फिर दोनों के बीच प्यार भी हो गया।
Jagruk Youth News, पलवल : अमित नरवार की दोस्ती फ़्रांस की रहने वाली सीसेल मैरिली से उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई। पलवल के गांव कलुआका निवासी योगा टीचर अमित नरवार (Amit Narwar) फ्रांस (France) से विदेशी बहु लाया है। अमित और सीसेल मैरिली (Sissel Marilly) की 12 दिसंबर को 2024 को पलवल के विष्णु गार्डन में हिन्दू रीति रिवाज से हुई। विदेशी बहु को देखने के लिए गांव की महिलाएं उनके घर पहुंच रही हैं। अपने पति और ससुराल के लोगों के साथ विदेशी बहु ने हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाकर सबका मन मोह लिया।
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय अमित नरवार की दोस्ती फ़्रांस की रहने वाली सीसेल मैरिली से उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई। अमित कोरोना काल से पहले सन् 2019 में ऋषिकेश में योगा टीचर की जॉब करता था और सीसेल मैरिली ऋषिकेश में योगा सीखने के लिए 2 महीने का कोर्स करने के लिए आई थी फिर दोनों के बीच प्यार भी हो गया।
सीसेल मारिली अपने कोर्स के बाद वापिस फ्रांस चली गई, कुछ दिनों तक दोनों के बीच वीडिओ कॉल पर बात होती रही। अमित के परिवार वाले उसकी शादी किसी और लड़की से करना चाह रहे थे तो अमित ने अपने प्यार की कहानी अपने परिवार वालों को बता दी, लेकिन शादी के लिए सहमति नहीं बन पाने के बाद अमित नवंबर 2021 को अपना घर और नौकरी छोड़कर फ्रांस चला गया और सीसेल ने आर्ट में मास्टर्स की थी तो उनकी फ्रांस में गवरर्मेंट नौकरी लग गई। दोनों लिव इन रिलेसन में रहने लगे।
अमित नरवार नें बताया कि वह योगा टीचर है। 2019 में वह सीसेल योगा क्लास लेने के लिए ऋषिकेश आई तो पहली ही नजर में उन्हें प्यार हो गया। योगा क्लास खत्म होते ही वह अपने देश फ़्रांस लौट गई थी। कोरोना की वजह से वो एक दूसरे से मिल नहीं सकते थे। फोन व वीडिओ कॉल के जरिए घंटों-घंटों बातें करते थे। उसके बाद वो 2022 से 2024 तक फ्रांस में साथ रहे।
सीसेल की पिता की कैंसर से मौत हो चुकी थी। परिवार में उनका भाई और मां , फिर उन्होंने शादी करने का फैसला लिया और अपने माता- पिता से शादी की बात की तो उनका परिवार भी शादी के लिए राजी हो गया। फिर उन्होंने भारत आकर अपने परिवार के साथ 12 दिसम्बर 2024 को सीसेल मैरिली शादी कर ली। पूरा परिवार और गांव के लोग इस शादी से खुश हैं और सीसेल की सरकारी नौकरी होने की वजह से वो फ़्रांस में ही रहना चाहते हैं और यहां परिवार के पास भी आते रहेंगे।