हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर
Updated: Dec 17, 2024, 12:00 IST
Photo Credit: jagruk youth news
Jageuk Youth news,रोहतक , अधीक्षक अभियंता (चेयरमैन), उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, सर्कल रोहतक की ओर से बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई आगामी 17 दिसंबर को अधीक्षक अभियंता कार्यालय, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, राजीव गाँधी विद्युत भवन रोहतक में की जाएगी।
इस बैठक में 1 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई होगी। उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, ख़राब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा।