"हरियाणा सरकार" ने गौशालाओं के विकास के लिये बजट में की वृद्धि
गौवंश की देखभाल हेतु राज्य सरकार ने गौ शालाओं को दी जाने वाली प्रतिदिन चारा राशि में पांच गुणा वृद्धि की है। अब, गौशालाओं को प्रति गाय 20 रुपये प्रतिदिन, नंदी के लिए 25 रुपये प्रतिदिन तथा बछड़ा / बछड़ी के लिए 10 रुपये प्रतिदिन चारे के लिए अनुदान के रूप में दिये जाएंगे।
Updated: Dec 18, 2024, 23:45 IST
Photo Credit: DPR Haryana
Jagruk Youth News, चंडीगढ़। हरियाणा को बेसहारा गौवंश मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार द्वारा समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं। गौशालाओं के विकास और गौवंश के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार लगातार बजट में बढ़ौतरी कर रही है।
इसी कड़ी में गौवंश की देखभाल हेतु राज्य सरकार ने गौ शालाओं को दी जाने वाली प्रतिदिन चारा राशि में पांच गुणा वृद्धि की है। अब, गौशालाओं को प्रति गाय 20 रुपये प्रतिदिन, नंदी के लिए 25 रुपये प्रतिदिन तथा बछड़ा / बछड़ी के लिए 10 रुपये प्रतिदिन चारे के लिए अनुदान के रूप में दिये जाएंगे।