Haryana News : मुख्यमंत्री ने कई गांवों को दिया अनुदान
गांव खानपुर में ₹20 लाख, गांव छपरा को ₹20 लाख और गांव बाबैन में ₹30 लाख की अनुदान राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बाबैन गांव की गलियों के निर्माण के लिए एस्टिमेट बनाने के निर्देश दिए और कहा कि गांव में कॉलेज की मांग पर फिजिबिलिटी चौक करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
Updated: Dec 3, 2024, 19:29 IST

Photo Credit: DPR Haryana
Jagruk Youth News,चंडीगड़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान बीड़ पिपली, खानपुर, बाबैन, मंगोली जाटान, छपरा और गोबिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने गांव बीड़ पिपली की 12 मांगों को पूरा करवाने और ₹20 लाख की अनुदान राशि की घोषणा की।
साथ ही, गांव खानपुर में ₹20 लाख, गांव छपरा को ₹20 लाख और गांव बाबैन में ₹30 लाख की अनुदान राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बाबैन गांव की गलियों के निर्माण के लिए एस्टिमेट बनाने के निर्देश दिए और कहा कि गांव में कॉलेज की मांग पर फिजिबिलिटी चौक करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।