जापानी डेलिगेशन ने सीएम से की मुलाकात, हरियाणा में लगाए जा रहे प्रोजेक्ट्स
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से एक जापानी डेलिगेशन ने मुलाकात की और हरियाणा में लगाए जा रहे प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। डेलिगेशन ने बताया कि जापानी कंपनी टीडीके सोहना में बड़ा प्लांट लगा रही है। इससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होने के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
Updated: Jan 14, 2025, 20:34 IST

Photo Credit:
Jagruk Youth Newsचंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से एक जापानी डेलिगेशन ने मुलाकात की और हरियाणा में लगाए जा रहे प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। डेलिगेशन ने बताया कि जापानी कंपनी टीडीके सोहना में बड़ा प्लांट लगा रही है। इससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होने के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक बड़ी कंपनियां आज हरियाणा में अपने प्रोजेक्ट्स लगाने की इच्छुक हैं। सरकार ने निवेशकों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर व कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके चलते आज गुरुग्राम सहित एनसीआर रीजन में अनेक नामी कंपनियां निवेश करने की इच्छुक हैं।