पानीपत में स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, 5 युवतियां मिलीं

DSP डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि लोगों ने शिकायत दी थी कि अंसल स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार होता है। लोगों की शिकायत थी कि अंसल का माहौल खराब हो रहा है। यहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। इसी शिकायत पर वह महिला थाना पुलिस व सेक्टर 13-17 थाना पुलिस नो यहां पांच स्पाॅ सेंटरों का निरीक्षण किया गया।
 
panipa

Photo Credit: jynews

पानीपत : पानीपत जिले में सेक्टर 13-17 व अंसल में पुलिस ने पांच स्पा सेंटर का निरीक्षण किया। शिकायत थी कि इन स्पाॅ सेंटर में देह व्यापार होता है। निरीक्षण के बाद यहां पांच युवतियां मिलीं। इनसे पूछताछ की गई और उनके घर के पते पूछे गए। पुलिस को लगातार यहां देह व्यापार होने की शिकायत मिल रही थी। पिछले एक साल से इन स्पाॅ सेंटरों में लगातार रेड की जा रही है।


डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि लोगों ने शिकायत दी थी कि अंसल स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार होता है। लोगों की शिकायत थी कि अंसल का माहौल खराब हो रहा है। यहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। इसी शिकायत पर वह महिला थाना पुलिस व सेक्टर 13-17 थाना पुलिस नो यहां पांच स्पाॅ सेंटरों का निरीक्षण किया गया। यह उन्हें पांच युवतियां मिलीं। यहां कोई लड़का नहीं मिला। उन्हें देह व्यापार के कोई सबूत नहीं मिले। स्पा सेंटर संचालकों को कड़ी हिदायतें दी गई हैं।

From Around the web